अजब गुरुजी तो गजब के छात्र, कोचिग में भोजपुरी ठुमकों के बीच पढ़ाई

स्कूल-कोचिग में बच्चों को भेजकर इत्मीनान रहने वाले अभिभावकों के लिए यह खबर सबक है। अगर आप ये सोच रहे हैं कि आपका बच्चा कोचिग जाकर पढ़ाई कर रहा है तो ये आपकी गलतफहमी भी हो सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 01:34 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 01:34 AM (IST)
अजब गुरुजी तो गजब के छात्र, कोचिग में भोजपुरी ठुमकों के बीच पढ़ाई
अजब गुरुजी तो गजब के छात्र, कोचिग में भोजपुरी ठुमकों के बीच पढ़ाई

सीतामढ़ी । स्कूल-कोचिग में बच्चों को भेजकर इत्मीनान रहने वाले अभिभावकों के लिए यह खबर सबक है। अगर आप ये सोच रहे हैं कि आपका बच्चा कोचिग जाकर पढ़ाई कर रहा है तो ये आपकी गलतफहमी भी हो सकती है। इस कोचिग क्लास में शिक्षक की पढ़ाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखनेवाला हर कोई दंग है। यह वीडियो शहर के रिगबांध किनारे अवस्थित एक कोचिग संस्थान का होने का दावा किया जा रहा है। कोचिग क्लास में पढ़ाई चल रही है और दूसरी तरफ फिल्मी गाने का वीडियो भी चल रहा है। जिससे शिक्षक की पढ़ाई पर कम बच्चों की नजर उस वीडियो पर अधिक है। शिक्षक भी उठाते है छात्र संग लुत्फवीडियो बनाने वाले छात्र ने गुमनामी की शर्त कहा कि इस कोचिग में अक्सर ऐसा ही होता है। छात्र के साथ-साथ शिक्षक भी गाने का लुफ्त उठाते हैं। इस पूरे मामले पर कोचिग संचालक से बात करने की कोशिश की गई। लेकिन, उनका पक्ष सामने नहीं आ सका।

-------------------------------------- व्हाईट बोर्ड के ठीक बगल में लगा है एलईडी व्हाईट बोर्ड के ठीक बगल में एलईडी लगा है जिसपर अश्लील भोजपुरी गाना बज रहा है। इतना ही नहीं उस गाने पर बच्चे थिरकते भी नजर आ रहे हैं। वीडियो देख लोग अचंभित है। वायरल वीडियो को देख लोगों में चर्चा का माहौल बना हुआ है। कई लोग ने आश्चर्य करते हुए कहा कि वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि कोचिग में पढ़ा रहे शिक्षक लगातार बोर्ड पर लिख रहे हैं, लेकिन बच्चों की नजर तो टीवी स्क्रीन पर जमी हुई है। वे आपस में बातचीत भी कर रहे हैं। कोचिग में बैठे बच्चों में से ही एक ने इसका वीडियो बना लिया। इसके बाद इंटरनेट मीडिया पर अपलोड भी कर दिया। यह वीडियो देखने के बाद आम लोग ऐसे शिक्षक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

-------------------------------------- कोट

वायरल वीडियो की जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी होगी। वैसे अभी तक यह हमारे सामने नहीं आया है। अगर ऐसी बात है तो निश्चय ही घोर आपत्तिजनक है।

सचिद्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सीतामढ़ी।

chat bot
आपका साथी