अगलगी में तीन घर जले, दो लाख की संपत्ति नष्ट

बथनाहा, थाना क्षेत्र के तुरकौलिया गांव में मंगलवार की देर रात लगी आग से हरिनारायण मंडल,कल्याण मंडल एवं रामबालक मंडल का घर सहित उसमे रखे समान सहित दो लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 12:04 AM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 12:04 AM (IST)
अगलगी में तीन घर जले, दो लाख की संपत्ति नष्ट
अगलगी में तीन घर जले, दो लाख की संपत्ति नष्ट

सीतामढ़ी। बथनाहा, थाना क्षेत्र के तुरकौलिया गांव में मंगलवार की देर रात लगी आग से हरिनारायण मंडल,कल्याण मंडल एवं रामबालक मंडल का घर सहित उसमे रखे समान सहित दो लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई । जानकारी के अनुसार, रात में सभी लोग अपने -अपने घरों में सोए थे। इसी दौरान हरिनारायण मंडल के घर के पास रखे धान के टाल में आग लग गई । जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया। देखते -ही देखते तीनों के घर भी आग की चपेट में आ गए। इस अगलगी में अनाज, वस्त्र, आभूषण, फर्नीचर, बर्तन सहित लगभग दो लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया जिससे अन्य घर जलने से बच गए। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व मुखिया मनीष शुक्ला वहां पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया तथा इसकी जानकारी अंचल अधिकारी को देते हुए मुआवजे की मांग की ।

इस संबंध में सीओ वकील ¨सह ने बताया कि सूचना पर राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है। क्षति का आकलन कर सरकार से मिलने वाले मुआवजा का भुगतान पीड़ित परिवार को किया जाएगा ।

chat bot
आपका साथी