जगत जननी मां जानकी से जुड़े स्थलों का हो सम्यक विकास

सीतामढ़ी। सर्वमंगला पुंडरीक सेवा समिति तथा मिथिला राघव परिवार सेवा न्यास पुनौराधाम का एक प्रतिनिधि मंडल बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य तथा पुनौराधाम जानकी मंदिर न्यास समिति के संरक्षक संत डॉ. शुकदेव दास जी महाराज से बगहीधाम में मिला।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Jan 2022 11:39 PM (IST) Updated:Mon, 03 Jan 2022 11:39 PM (IST)
जगत जननी मां जानकी से जुड़े स्थलों का हो सम्यक विकास
जगत जननी मां जानकी से जुड़े स्थलों का हो सम्यक विकास

सीतामढ़ी। सर्वमंगला पुंडरीक सेवा समिति तथा मिथिला राघव परिवार सेवा न्यास पुनौराधाम का एक प्रतिनिधि मंडल बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य तथा पुनौराधाम जानकी मंदिर न्यास समिति के संरक्षक संत डॉ. शुकदेव दास जी महाराज से बगहीधाम में मिला। प्रतिनिधि मंडल ने जगत जननी जानकी सीता से जुड़े स्थलों के सम्यक विकास के लिए धार्मिक न्यास बोर्ड से पहल कराने का आग्रह किया। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि मां जानकी सीता की प्राक्टय स्थली, भगवान श्री राम सीता के प्रथम मिलन स्थल मधुबनी जिले के फुलहर का बागतराग तथा पुंडरीक ऋषि क्षेत्र के महर्षि की साधना स्थली आज भी उपेक्षित है। इन स्थलों का सम्यक विकास आवश्यक है। प्रतिनिधि ने उनसे धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष के साथ इन धार्मिक स्थल का निरीक्षण कर उसके जीर्णोद्धार एवं आवश्यक कार्रवाई कराने की मांग की। साथ ही तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी श्री राम भद्राचार्य जी महाराज महाराज द्वारा 2012 में शिलान्यासित बाल रूप जानकी मंदिर पुनौराधाम का निर्माण कार्य अविलंब पूरा कराने तथा पुंडरीक ऋषि क्षेत्र पुंडकेश्वर महादेव परिसर में 27 जनवरी को होने वाले यज्ञशाला निर्माण कार्य के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया। संत डॉ. दास सभी कार्य में यथोचित सहयोग करने तथा बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष के साथ फुलहर बागतराग का यथाशीघ्र मुआयना कर उसके जीर्णोद्धार एवं विकास के लिए हर संभव कोशिश करने का भरोसा दिलाया। वहीं, जिला से बाहर रहने के कारण यज्ञशाला निर्माण के शुभारंभ कार्य में उपस्थित रहने से असमर्थता प्रकट की। प्रतिनिधि मंडल में पुंडकेश्वर महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी उमेशनंद, मिथिला राघव परिवार सेवा न्यास पुनौराधाम के प्रतिनिधि धनुषधारी प्रसाद सिंह, राम शंकर शास्त्री तथा आशीष कुमार शामिल थे।

chat bot
आपका साथी