ओवर ब्रिज को ले अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू

सीतामढ़ी। मेहसौल रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर शनिवार से युवा अल्पसंख्यक एकता मंच द्वारा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 12:06 AM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 12:06 AM (IST)
ओवर ब्रिज को ले अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू
ओवर ब्रिज को ले अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू

सीतामढ़ी। मेहसौल रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर शनिवार से युवा अल्पसंख्यक एकता मंच द्वारा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर दिया गया। धरना पर मंच के संस्थापक तनवीर अहमद, जिलाध्यक्ष मुर्तुजा, प्रदेश सचिव सह जिला पार्षद सागीर शाह, महिला सेल के जिलाध्यक्ष आबादी खातून, मकसूद बैठते हुए घोषणा की है कि जब तक ओवर ब्रिज निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाता है तथा कार्य के पूर्ण होने की तिथि का आश्वासन लिखित रूप में नहीं मिल जाता वे अनशन जारी रखेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थापक ने कहा कि रेलवे ट्रैफिक में बढ़ोत्तरी के कारण गुमटी बराबर बंद रहता है। जिससे जाम की समस्या तो होती है। जबकि यह शहर एवं मुख्यालय को जिले से जोड़ने वाली सड़क है। इसके बार बार बंद होने के कारण जहां लोगों को रोजमर्रा की जिदगी प्रभावित होती है। बच्चों को विद्यालय में विलंब हो जाता है। लोगों को न्यायालय समय पर नहीं पहुंचने से दंड का सामना करना पड़ता है, इसके साथ ही कई अप्रिय घटनाएं भी हो चुकी है। उन्होंने स्थानीय लोगों, दल, संगठन, समाजसेवी से अनशन स्थल स्थल पर पहुंचकर समर्थन की अपील करते कहा है कि बिना उनके समर्थन से सरकार व प्रशासन का इस मूल समस्या के प्रति आंखें नहीं खुलेंगी और दिनों दिन यह समस्या विकराल रूप धारण करती ही रहेगी। जिससे सभी जनमानस प्रभावित होंगे। अनशन पर स्थानीय लोगों के साथ ही आप के हाजी मंसूर अहमद खान व मानवाधिकार के प्रदेश सचिव कफील धरना स्थल पर पहुंच कर अपना समर्थन दिया। इधर, आरपीएफ इंस्पेटर धर्मेंद्र कुमार ने बताया है कि वे धरना स्थल पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा लोगों से पुछताछ कर इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारियों और स्थानीय प्रशासन को दी है। मौके पर सनाउल्लाह, सलाहउद्दीन बेलाली, इंतेयाज आलम, अहमद रेजा, मंजूर आलम, निजाम, कफील जावेद, ताहिर, मुस्तकीम अंसारी, रबीसुल खातून, बच्ची खातून, दिलकश खान, सोनू खान, मोजीबुल रहमान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी