वित्तरहित शिक्षकों की मांग जायज : देवेश

विधान पार्षद व पूर्व मंत्री देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि वित्त रहित शिक्षा कर्मियों की मांग जायज है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 01:48 AM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 01:48 AM (IST)
वित्तरहित शिक्षकों की मांग जायज : देवेश
वित्तरहित शिक्षकों की मांग जायज : देवेश

सीतामढ़ी। विधान पार्षद व पूर्व मंत्री देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि वित्त रहित शिक्षा कर्मियों की मांग जायज है। सरकार से वार्ता कर इनकी मांगों को पूरा कराने का हर संभव प्रयास करेंगे। वे शुक्रवार को मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर गोयनका कॉलेज केंद्र पर धरना दे रहे वित्त रहित शिक्षकों व माध्यमिक शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। कहा कि बिहार में 35 वर्षो से शिक्षक बिना वेतन का काम कर रहे है जो काफी दुखद है। राज्य सरकार की मनमानी व उपेक्षापूर्ण रवैये से वित्त रहित शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। लेकिन वे धैर्य रखें। विधान परिषद व विधान सभा में इनकी मांगों को लेकर भाजपा आवाज बुलंद कर रही है। इधर वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ व वित्त रहित क्रांति मोर्चा के बैनर तले परीक्षकों व प्रधान परीक्षकों ने शुक्रवार को दसवें दिन भी गोयनका कॉलेज और लक्ष्मी उच्च विद्यालय मूल्यांकन केंद्र पर इंटर की कॉपियों के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर धरना दिया। जिला संयोजक प्रो. भगवान राय, क्रांति मोर्चा अध्यक्ष प्रो. वीरेंद्र ¨सह व माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व सचिव विजय कुमार शुक्ला व प्रो. रामनरेश ¨सह ने किया। धरनार्थियों को संबोधित करते हुए किया। क्रांति मोर्चा के प्रो. ¨सह ने कहा कि नीतीश सरकार की हठधर्मिता के कारण बिहार के साढ़े बारह लाख इंटर परीक्षार्थियों का भविष्य अधर में लटका है। धरना में प्रो. विनय चौधरी, प्रो. उमेशचंद्र झा, प्रो. अमर ¨सह, प्रो. जितेंद्र ¨सह, प्रो. चंद्र कुमार, प्रो. सत्येंद्र प्रसाद मिश्रा, प्रो. जानकीनंदन ¨सह, प्रो. रामश्रेष्ठ राउत, प्रो. रामकलेव राय, प्रो. नागेंद्र प्रसाद यादव, प्रो. बेबी नम्रता, प्रो. रीता कुमारी, प्रो. विभा रानी, प्रो. उमेश नंदन ¨सह, प्रो. सविता ¨सह, प्रो. ललिता मिश्रा, प्रो. मंजु शर्मा, प्रो. नरेंद्र कुमार ¨सह, प्रो. रामकलेवर राय, प्रो. फणींद्र कुमार चौधरी, प्रो. अरुण पाठक, प्रो. मदन मोहन मिश्रा, प्रो. यादवेंद्र गुप्ता, प्रो. मिश्री लाल ¨सह, प्रो. बालेश्वर ¨सह, डॉ रजी अहमद, प्रो. रामेश्वर राय, सीताराम बैठा, प्रो. अमरनाथ ¨सह, प्रो. रमेश मिश्रा, प्रो. शशिभूषण ¨सह, प्रो. मंजू कुमारी, प्रो. सरिता शर्मा, प्रो. सरिता कुमारी, डॉ रीता कुमारी, प्रो. साधना ¨सह, प्रो. संगीता सिन्हा, प्रो. वीणा पांडेय, प्रो. नूतन कुमारी, प्रो. रागिनी कुमारी, प्रो. सुरेश प्रसाद ¨सह, प्रो. सत्येंद्र कुमार, प्रो. एनके पांडेय, प्रो. शिवजी ठाकुर, प्रो. राजदेव महतो, डॉ प्रमोद प्रसाद, प्रो. हरिनारायण प्रसाद, प्रो. जवाहर लाल मंडल, प्रो. सरोज कुमार, प्रो. मिथिलेश कुमार, प्रो. आनंद मोहन झा, प्रो. ज्ञानेंद्र त्रिवेदी, प्रो. रामपरीक्षण साह, प्रो. ललित कुमार ¨सह, प्रो. नवल किशोर शाही, प्रो. नीलम कुमारी, प्रो. लालबाबू यादव, प्रो. राघवेंद्र यादव, प्रो. शमीम अहमद, प्रो. हरेंद्र शर्मा, प्रो. राजीव रंजन, प्रो. लक्ष्मण बैठा, प्रो. शंकर राय, प्रो. शाह आलम, प्रो. विनय कुमार, प्रो. सूर्यनारायण झा, प्रो. ज्ञानेंद्र ¨सह, प्रो. साकेत कुमार, प्रो. हरिवंश प्रसाद, प्रो. शंभूनाथ पांडेय, प्रो. पवन झा, अशोक ¨सह, प्रो. गौहर सिद्धिकी, प्रो. साकेत बिहार ¨सह, अशोक चौहान, प्रो. इम्तेयाज अहमद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी