जांच परीक्षा में गड़बड़ी को ले छात्र नेताओं ने किया हंगामा

सीतामढ़ी। शहर के राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज में चल रही 12वीं के जांच परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नेताओं ने जमकर हंगामा किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 12:35 AM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 12:35 AM (IST)
जांच परीक्षा में गड़बड़ी को ले छात्र नेताओं ने किया हंगामा
जांच परीक्षा में गड़बड़ी को ले छात्र नेताओं ने किया हंगामा

सीतामढ़ी। शहर के राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज में चल रही 12वीं के जांच परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नेताओं ने जमकर हंगामा किया। परिषद के छात्र नेता ने बताया कि कॉलेज में चल रही इंटर की जांच परीक्षा में कॉलेज प्रशासन की तरफ से छात्रों की परीक्षा के लिए समुचित व्यवस्था नहीं की गई थी। चार छात्रों के बीच एक प्रश्न-पत्र दिया जा रहा था। जब एक छात्र ने इसका विरोध किया और सभी छात्रों को प्रश्न-पत्र देने की मांग की गई तो कॉलेज के कर्मी द्वारा उक्त छात्र के साथ दु‌र्व्यवहार किया गया। पीड़ित छात्र ने विद्यार्थी परिषद को इस बात की जानकारी दी। नगर मंत्री सुमन ¨सह ने तुरंत संगठन के छात्रों के साथ वहां जाकर मामले की जानकारी ली। छात्र का आरोप सही साबित हुआ। परिषद के नगर सह मंत्री विकास निराला के साथ अन्य छात्रों ने इस मामले में जब परीक्षा नियंत्रक से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके अनुपस्थिति में यह सब हुआ जो गलत है। उन्होंने आगे ऐसा नहीं होने की बात कही उसके बाद छात्र शांत हुए। छात्र नेता कुश मिश्र ने आरोपी कर्मी की पहचान कर कार्रवाई की मांग की। साथ ही इस को लेकर अगर त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। परिषद के छात्र नेता इस संबंध में प्राचार्य से बात की तो उन्होंने उक्त कर्मी की पहचान कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। मौके पर छात्र नेता विकास, अमन, माधव, ऋषभ, रोहित ¨सह सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी