हड़ताली शिक्षकों ने प्रखंड मुख्यालयों पर दिया धरना

मैट्रिक परीक्षा में ड्यूटी का बहिष्कार कर हड़ताल पर गए शिक्षकों ने सोमवार को प्रदर्शन कर सरकार के अड़ियल रवैया का विरोध जताया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 12:15 AM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 12:15 AM (IST)
हड़ताली  शिक्षकों ने प्रखंड मुख्यालयों पर दिया धरना
हड़ताली शिक्षकों ने प्रखंड मुख्यालयों पर दिया धरना

सीतामढ़ी। मैट्रिक परीक्षा में ड्यूटी का बहिष्कार कर हड़ताल पर गए शिक्षकों ने सोमवार को प्रदर्शन कर सरकार के अड़ियल रवैया का विरोध जताया। शिक्षक संघर्ष समंवय समिति के बैनर तले हड़ताली शिक्षकों ने प्राथमिक विद्यालय उर्दू के प्रांगण में नारेबाजी को और परीक्षा कार्य से बाहर रहते हुए हड़ताल जारी रहने का ऐलान किया। इससे पूर्व दिनभर संघ से जुड़े शिक्षकों ने घूम-घूम कर विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति से अवगत होते रहे। हड़ताल के कारण पठन-पाठन व्यवस्था बाधित रही। मौके पर जिला सचिव कुमार प्रणय, आंजय प्रसाद, चंदन कुमार, सुनील राय, रखी ठाकुर, ब्रजेश आंनद, नसीम, अनामिका, बच्ची देवी, संजय प्रसाद आदि मौजूद थे।

रुन्नीसैदपुर: नियोजित शिक्षकों ने अपनी घोषणा के अनुरूप जहां मैट्रिक परीक्षा का बहिष्कार किया वहीं बीआरसी भवन में तालाबंदी कर बेमियादी धरने पर बैठ गये।प्रखंड संयोजक सुधाकर कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों ने जमकर प्रदर्शन किया। मौके पर मयंक कुमार, राजीव कुमार, रीता झा,मुकेश कुमार पासवान, प्रवीण कुमार पवन, ज्ञान रौशन,नीरज कुमार, संजीव कुमार मिश्र, प्रभाकर कुमार, सिया प्रसाद, भुवनेश कुमार व शशि कुमारी आदि शिक्षकों ने संबोधित किया ।

बथनाहा: प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में बिहार राज्य शिक्षक संघर्स समिति बथनाहा इकाई के बैनर तले सोमवार से नियोजित शिक्षकों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन को शिक्षक नेता अरुण कुमार, रामबाबू ठाकुर,कैलाश महतो,रत्नावली,ममता कुमारी,शिवानी कुमारी,उषा कुमारी,रुब्बी कुमारी,विश्वनाथ पासवान,उत्तम कुमार,राम सुरेश राम,फूल मोहम्मद,गीता कुमारी रूपेश मिश्र, कमरुद्दीननदाफ,अंकेश कुमार,आदि शिक्षकों ने संबोधित किया।मौके पर 90 प्राथमिक,व 70 मध्य विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे ।

बैरगनिया: शिक्षकों ने स्कूलों में अनिश्चितकालीन तालाबंदी व हड़ताल कर स्थानीय बीआरसी परिसर में धरना पर बैठे रहे।समिति के प्रखंड स्तरीय अध्यक्ष मंडल के शिक्षक जितेंद्र पासवान, श्याम कुमार, संतोष कुमार मंडल एवं सुबोध पटेल के नेतृत्व में प्रखंड इकाई के शिक्षकों ने सोमवार को एक जुट होकर बीआरसी पहूचे, तथा धरना पर बैठ गए। धरना में नमोनाथ प्रसाद, मुरारी चौधरी, नीतीश कुमार श्रीवास्तव, रवि कुमार, दीपक कुमार, मो मजीद, राजेश मंडल, पूजन कुमारी, देवंती कुमारी, शीला कुमारी, कमला देवी, वीरेंद्र कुमार ठाकुर, अवध किशोर कुमार, जगदीश दास, देवेंद्र राम, प्रदीप कुमार, सिकंदर सहनी, संजीव बैठा, कमला देवी , बेचू कुमार, असगर अली सहित दर्जनों शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

सुरसंड: निर्धारित कार्यक्रम के तहत बिहार राज्य शिक्षक समन्वय समिति के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल के प्रथम दिन बीआरसी परिसर में शिक्षक एवं शिक्षिकों की सभा आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता रश्मि प्रसाद निर्मल ने किया । वही मंच संचालन रामनरेश झा ने किया। सभा को रितेश रंजन, इरशाद अहमद,विश्वनाथ मुखिया,सनज्योति कुमारी,बैजू मिश्र, सुरेन्द्र कुमार ठाकुर,मो0 मुस्ताक अहमद,सुशील कुमार शर्मा संतोष कुमार ,राम नरेश पासवान,राम नरेश झा, मुजीब उर रहमान सहित दर्जनों शिक्षकों ने संबोधित किया। विद्यालयों में लटके रहे ताले

बेलसंड(सीतामढ़ी)संस : नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के कारण क्षेत्र के सभी विद्यालयों में सोमवार को तालाबंदी रही। बच्चे ताला खुलने का इंतजार कर वापस लौट गए ।स्कूलों में शैक्षणिक कार्य ठप होने के कारण बच्चे दिनभर धमा-चौकड़ी करते दिखे। हड़ातली शिक्षकों ने आज से चल रही मैट्रिक परीक्षा में वीक्षण कार्य का भी वहिष्कार किया। हड़ताली शिक्षकों पर विभाग द्वारा चयन मुक्त किए जाने की धमकी का भी कोई असर नहीं दिखा।

chat bot
आपका साथी