Sitamarhi Municipal Election: नगर निगम के मेयर, उप मेयर व वार्ड पार्षद पद पर चुनाव के लिए नामांकन आज से

Sitamarhi Municipal Election डीडीसी कार्यालय में ही नगर निगम के 46 वार्डों के वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र लिए जाएंगे। वही मेयर व उप मेयर पद के लिए भी नामांकन वहीं होंगे। 16 से 24 सितंबर तक नामांकन का दौर जारी रहेगा।

By Vijay K KumarEdited By: Publish:Fri, 16 Sep 2022 12:57 AM (IST) Updated:Fri, 16 Sep 2022 12:57 AM (IST)
Sitamarhi Municipal Election: नगर निगम के मेयर, उप मेयर व वार्ड पार्षद पद पर चुनाव के लिए नामांकन आज से
16 से 24 सितंबर तक नामांकन का दौर जारी रहेगा। फोटो- जागरण

सीतामढ़ी, जासं । नगर निगम चुनाव में मेयर, उप मेयर व वार्ड पार्षद पद पर नामांकन की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। समाहरणालय स्थित डीडीसी कार्यालय को नामांकन स्थल बनाया गया है। डीडीसी कार्यालय की ओर जाने वाली सड़कों पर बैरिकेडिंग की गई है तथा प्रवेश द्वार पर बैरियर लगाया गया है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। डीडीसी कार्यालय में ही नगर निगम के 46 वार्डों के वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र लिए जाएंगे। वही मेयर व उप मेयर पद के लिए भी नामांकन वहीं होंगे। 16 से 24 सितंबर तक नामांकन का दौर जारी रहेगा। डीडीसी सह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अभ्यर्थी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

अभ्यर्थियों के कागजात की जांच के लिए लगाए गए टेबल 

मेयर, उप मेयर व वार्ड पार्षद के पदों पर नामांकन को लेकर अभ्यर्थियों के कागजात की जांच के लिए अलग- अलग तीन टेबल लगाए गए हैं। पहला टेबल डीडीसी कार्यालय कक्ष के बाहर प्रथम तल पर बना है। यहां मेयर व उप मेयर पद के लिए नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों के कागजात की जांच की जाएगी। दूसरा टेबल प्रथम तल सीढ़ी के सामने लगा है। यहां वार्ड 1 से 23 तक के वार्ड पार्षद के पद पर नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों के कागजात की जांच होगी। इसी प्रकार तीसरा टेबल निचला तल सीढ़ी के सामने लगा है। यहां वार्ड 24 से 46 तक वार्ड पार्षद के पद पर नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों के कागजात की जांच होगी।

सहायक निर्वाची पदाधिकारी के लिए अलग टेबल

नामांकन को लेकर दो सहायक निर्वाची पदाधिकारी का अलग से टेबल लगे हैं। पहला एआरओ टेबल कार्यपालक अभियंता मनरेगा के कार्यालय कक्ष में होगा। यहां वार्ड 1 से 23 तक के अभ्यर्थियों के कागजात की अंतिम रूप से जांच की जाएगी। वहीं दूसरे एआरओ का टेबल डीएससी के कार्यालय कक्ष में बना है, जहां वार्ड 24 से 46 तक के अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की जांच अंतिम रूप से की जाएगी।

नामांकन के लिए 147 अभ्यर्थियों ने कटाई रसीद

नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर गुरुवार को डीडीसी कार्यालय कक्ष में नाजिर रसीद कटाने को लेकर कतार लगी रही। पहले दिन कुल 147 अभ्यर्थियों ने नामांकन को लेकर नाजिर रसीद कटाई है। इसमें मेयर पद के लिए 13, उप मेयर पद के लिए 9 एवं वार्ड पार्षद पद के लिए 125 अभ्यर्थियों ने नाजिर रसीद कटवाई।

chat bot
आपका साथी