रेडलाइट एरिया स्थित मंजूर खलीफा के दो कमरे सील

सीतामढ़ी। नई दिल्ली की जस्टिस वेंचर्स इंडिया ट्रस्ट नामक एक स्वयंसेवी संगठन की निशानदेही व एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर शहर के रेडलाइट एरिया में 14 मई को हुई छापेमारी के दौरान मुक्त कराई गई पांच लड़कियों को अल्ट्रासाउंड के लिए शनिवार को एसकेएमसीएच भेज गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 May 2019 11:41 PM (IST) Updated:Sat, 18 May 2019 11:41 PM (IST)
रेडलाइट एरिया स्थित मंजूर खलीफा के दो कमरे सील
रेडलाइट एरिया स्थित मंजूर खलीफा के दो कमरे सील

सीतामढ़ी। नई दिल्ली की जस्टिस वेंचर्स इंडिया ट्रस्ट नामक एक स्वयंसेवी संगठन की निशानदेही व एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर शहर के रेडलाइट एरिया में 14 मई को हुई छापेमारी के दौरान मुक्त कराई गई पांच लड़कियों को अल्ट्रासाउंड के लिए शनिवार को एसकेएमसीएच भेज गया। वहीं नगर थाना पुलिस की मौजूदगी में दंडाधिकारी सह डुमरा सीओ समीर कुमर शरण ने रेड लाइट एरिया स्थित मंजूर खलीफा के घर के दो कमरों को सील कर दिया। इन्हीं कमरों से पांचों लड़कियों को मुक्त कराया गया था। इसके अलावा पुलिस की टीम देह व्यापार का धंधा चलाने वाले मंजूर खलीफा की तलाश में छापेमारी कर रही है। बताते चलें कि बंगाल और बंगलादेश से ट्रैफिकिग कर नाबालिग लड़कियों को सीतामढ़ी में लाकर वेश्यावृत्ति कराने की मिली सूचना के बाद नई दिल्ली की जस्टिस वेंचर्स इंडिया ट्रस्ट नामक एक स्वयंसेवी संगठन के नेशनल डायरेक्टर हेमराज और स्टेट मैनेजर संजू सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने सीतामढ़ी पहुंच कर एसपी को जानकारी दी थी। एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ सदर डॉ. कुमार वीर धीरेंद्र, एसडीओ सदर मुकुल कुमार गुप्ता, सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव, नगर थानाध्यक्ष सुबोध मिश्रा, महिला थाने की अवर निरीक्षक मालती कुमारी और क्यूआरटी की टीम ने तय रणनीति के तहत 14 मई की दोपहर शहर के वार्ड-9 स्थित रेडलाइट एरिया में छापेमारी की थी। इस दौरान मंजूर खलीफा के घर से पांच लड़कियों को मुक्त कराया था। वहीं उसकी दो पत्नी समेत तीन महिला, उसके भाई जाने अली और साला पश्चिम बंगाल के मालदह निवासी मोमीन समेत पांच दलालों को दबोच लिया था। पूछताछ में मुक्त कराई गई लड़कियों ने बताया है कि उन्हें यहां लाकर जबरन वेश्यावृत्ति कराया जाता है। एक दिन में 14-15 लोग उनकी जिस्म को रौंदते रहे हैं। विरोध करने पर उन्हें यातना दी जाती रही है। यहां तक की उन्हें तहखाने में रखा जाता है। सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव के आवेदन पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई, इसमें गिरफ्तार पांच दलालों के अलावा रेडलाइट एरिया सरगना मंजूर खलीफा को आरोपित किया गया था। दर्ज प्राथमिकी में आरोपितों पर लड़कियों का अन्यत्र इलाकों से अपहरण कर लाने, उन्हें बंधक बना कर रखने तथा जबरन वेश्यावृत्ति कराने का आरोप लगाया गया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने सदर अस्पताल में लड़कियों का मेडिकल कराया था। इनमें चार के गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। इसी बीच पुलिस ने शनिवार को लड़कियों को अल्ट्रासाउंड के लिए एसकेएमसीएच भेजा है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी