वेतन भुगतान को होगा आंदोलन

उर्दू, बांगला स्पेशल टीईटी उतीर्ण अभ्यर्थी युनियन के जिलाध्यक्ष कमर मिसबाही ने कहा कि शिविर के माध्यम से पूरे बिहार में 40 फिसदी टीईटी उतीर्ण उर्दू बांगला अभ्यर्थियों की नियक्ति की गई है।

By Edited By: Publish:Fri, 24 Jun 2016 04:15 AM (IST) Updated:Fri, 24 Jun 2016 04:15 AM (IST)
वेतन भुगतान को होगा आंदोलन

सीतामढ़ी। उर्दू, बांगला स्पेशल टीईटी उतीर्ण अभ्यर्थी युनियन के जिलाध्यक्ष कमर मिसबाही ने कहा कि शिविर के माध्यम से पूरे बिहार में 40 फिसदी टीईटी उतीर्ण उर्दू बांगला अभ्यर्थियों की नियक्ति की गई है। शेष 60 फिसदी अभ्यर्थी अभी भी नौकरी के आस में भटक रहे है। जबकि विधालयों में उर्दू शिक्षकों के रिक्त पदों की संख्या उतीर्ण अभ्यर्थियों से बहुत अधिक है। नियुक्ति में पेंचिदा नियम इस्तेमाल किया गया है। अगर शिक्षा विभाग चाहता तो उर्दू अभ्यर्थियों की बहाली को आसान बना सकता था, लेकिन ऐसा नहीं कर उर्दू के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। इतना ही नहीं बहाली के पांच माह हो चुके, लेकिन नियोजित उर्दू शिक्षकों का वेतन भुगतान शुरू नहीं किया गया है। जबकि मुसलमानों का रमजान महीना खत्म होने पर है और ईद पर्व नजदीक है। उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र टीईटी उतीर्ण शेष उर्दू अभ्यर्थियों की बहाली के लिए नया नियम व नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान की घोषणा नहीं की गई तो युनियन भुख हड़ताल कर आंदोलन करेगा।

chat bot
आपका साथी