अतिक्रमण के चंगुल में सड़कें, सिचाई के लिए किसान भगवान भरोसे

सीतामढ़ी। प्रखंड मुख्यालय बोखड़ा से आठ किलोमीटर पर स्थित सिघाचौरी पंचायत के पतनु़क़्का गांव।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 12:10 AM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 06:17 AM (IST)
अतिक्रमण के चंगुल में सड़कें, सिचाई के लिए किसान भगवान भरोसे
अतिक्रमण के चंगुल में सड़कें, सिचाई के लिए किसान भगवान भरोसे

सीतामढ़ी। प्रखंड मुख्यालय बोखड़ा से आठ किलोमीटर पर स्थित सिघाचौरी पंचायत के पतनु़क़्का गांव। दैनिक जागरण के गांव की पाती अभियान के तहत गुरूवार को पतनु़क़्का गांव स्थित सामुदायिक भवन के प्रांगण में समाजसेवी कुलदीप प्रसाद यादव की अध्यक्षता में चौपाल आयोजित की गई। इसमें शामिल लोगों ने पतनु़क़्का गांव के अलावा पंचायत में कराए गए विकास कार्यो पर संतोष जताया। लोगों ने कहा कि पंचायत में सड़क एवं नाला निर्माण समेत अन्य क्षेत्रों में भी विकास की रफ्तार तेज हुई है। जबकि सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था बदहाल है। लोगों ने कहा कि गांव की कई सड़कों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। पतनु़क़्का गांव में सड़क, नाली, बिजली, पेयजल, स्वच्छता एवं शौचालय की तस्वीर अच्छी है। सरकारी स्तर पर सिचाई सुविधा नहीं होने के कारण यहां किसानों को अपने खेतों की सिचाई कराने के लिए या तो प्रकृति पर निर्भर रहना पड़ता है या फिर निजी बोरिग संचालकों से अपने खेतों की सिचाई महंगे दर पर करानी पड़ती है। गरीबों को आवास एवं शौचालय उपलब्ध है जबकि कई लोग आवास योजना से वंचित भी है। चौपाल में उप मुखिया विनोद राय, संजीत प्रसाद गुप्ता, लाल बिहारी साह, इजहार अहमद, दिनेश मंडल, जामुन राम, खुर्शीद अंसारी, लाल बाबू राय, शिव शरण राय, भाग्य नारायण ठाकुर, मिथलेश साह, शाहिद व योगेन्द्र राम के अलावा कई ग्रामीण शामिल थे।

-------------------------------------------- निजामुद्दीन उर्फ नूर, मुखिया: मेरे प्रयास से पंचायत की तस्वीर बदली है। दर्जनों पीसीसी एवं नाला का निर्माण किया गया।पतनु़क़्का गांव के सभी वार्डो को नली गली से जोड़ दिया गया है। गरीबों को आवास योजना का लाभ दिलाया गया है शेष बचे हुए लोगों को आवास दिलाने के लिए प्रयास किए जा रहे है। शौचालय का निर्माण से स्वच्छता कायम है। विनोद राय , उप मुखिया : सरकार द्वारा पंचायत को आवंटित योजनाओं से गांव एवं पंचायत की तस्वीर बदली है। गांव में सड़क, बिजली, पक्की गली नाली समेंत अन्य सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हआ है। लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी मिला है। कुलदीप प्रसाद यादव : गांव में सड़क, पेयजल व बिजली समेत अन्य कई क्षेत्रों में तेजी से विकास हुए है। जबकि शिक्षा ब्यवस्था का हाल बेहाल है। शिक्षा व्यवस्था में सुधार की जरूरत है। राजाराम पंडित : गांव में बहुत सारे बिकास के कार्य हुए है। मुख्य रूप से पतनु़क़्का वार्ड चार से थरुहट होते हुए सिघाचौरी जाने वाली सड़क वर्षो से जर्जर है। जिसे जनहित में निर्माण किया जाना जरूरी है। संजीत कुमार गुप्ता : गांव में मुखिया एवं वार्ड क्रियान्वयन समिति के द्वारा गांव में विकास की तस्वीर बदली है। गांव में सड़क, पक्की गली नाली व नलजल के अलावा कई विकास के कार्य हुए हैं। शाहिद : गांव एवं पंचायत में विकास के कई कार्य हुए हैं। पंचायत में सरकारी स्तर पर सिचाई सुविधा नहीं होने से यहां के किसानों को अपने खेतों की सिचाई के लिए प्रकृति भरोसे रहना पड़ता है या फिर निजी पंप सेट से महंगे दर पर सिचाई करानी पड़ती है।

chat bot
आपका साथी