महावीरी झंडोत्सव को ले निकाली गई कलश शोभा यात्रा

चोरौत के रामबाग पशु मेला में पांच दिवसीय महावीरी झंडोत्सव शुक्रवार से शुरू हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 12:44 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:14 AM (IST)
महावीरी झंडोत्सव को ले निकाली गई कलश शोभा यात्रा
महावीरी झंडोत्सव को ले निकाली गई कलश शोभा यात्रा

सीतामढ़ी। चोरौत के रामबाग पशु मेला में पांच दिवसीय महावीरी झंडोत्सव शुक्रवार से शुरू हो गया। झंडोत्सव से पूर्व कलश शोभा यात्रा निकाली गई। अध्यक्ष चंद्रशेखर मंडल के नेतृत्व में 351 कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गई । कलश शोभा यात्रा पूजा स्थल से शुरुआत होकर बजरंग चौक, दुर्गा चौक होते हुए भगत साह तालाब पर पहुंची। जहां आचार्य लाल बच्चा ने मंत्रों से पूजन किया और कलश में जल भरा गया। इसके बाद पूरे चोरौत प्रखंड मुख्यालय का भ्रमण कर कलश शोभा यात्रा पुन: पूजा स्थल पर पहुंची। इस दौरान रथ पर भगवान रामचंद्र और हनुमान जी की झांकी मनमोहक लग रही थी। विधि व्यवस्था के मद्देनजर स्थानीय थाना पुलिस तैनात थी। कलश यात्रा के दौरान कोषाध्यक्ष मदन ठाकुर, सचिव बिरजू श्रेष्ठ, संदेश मंडल, मुकेश पंडित, रोहित साह, कृष्णा पंडित, अरुण पंडित, शुशील पंडित, राजू मंडल, धर्मेंद्र ठाकुर, सुकेशर दास मिथिलेश मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी