तीसरे दिन भी ग्रामीण डाककर्मी रहे हड़ताल पर

संयुक्त संघर्ष समिति ग्रामीण डाक सेवक संघ की राष्ट्रव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन गुरुवार को जारी रही।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 May 2018 12:27 AM (IST) Updated:Fri, 25 May 2018 12:27 AM (IST)
तीसरे दिन भी ग्रामीण डाककर्मी रहे हड़ताल पर
तीसरे दिन भी ग्रामीण डाककर्मी रहे हड़ताल पर

सीतामढ़ी। संयुक्त संघर्ष समिति ग्रामीण डाक सेवक संघ की राष्ट्रव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन गुरुवार को जारी रही। मांगों के समर्थन में ग्रामीण डाककर्मियों ने डाक घरों के सामने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित प्रधान डाकघर के गेट पर ग्रामीण डाककर्मियों ने धरना दिया। धरना को संबोधित करते हुए सीतामढ़ी प्रमंडल के संयुक्त संघर्ष समिति कार्यकारी अध्यक्ष अमरेंद्र शर्मा, आइएनपीओ के सचिव चंदेश्वर कुमार ¨सह, एआइजीडीएसयू के कार्यकारी सचिव रामकुमार शाही, एनएफपीई के सचिव अंजनी कुमार, हड़ताल संचालन कर्ता समिति के कमलेश कुमार, अनिल कुमार झा, मनोज कुमार ¨सह व चंद्रभूषण ¨सह ने हड़ताल को सफल बनाने पर हर्ष व्यक्त किए। कहा कि जब तक केंद्र सरकार कमलेश चंद्रा कमेटी की सिफारिशों को लागू नहीं करती तब तक हड़ताल जारी रहेगी। नरेंद्र मोदी की सरकार ग्रामीण डाकसेवकों के साथ सौतेला व्यवहार कर कमलेश चंद्रा कमेटी की सिफारिशों को लागू नहीं कर रही है। जबकि, संविधान में कहीं भी नहीं लिखा है कि ग्रामीण डाकसेवकों के लिए सरकार अपने द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को नहीं लागू करे। पक्ष व विपक्ष अपने वेतन भत्ता एवं पेंशन को संसद में एकपक्षीय पास कर लेते हैं। इसके लिए कोई समय सीमा नहीं है। वक्ताओं में प्रकाश राम, शिवेंद्र झा, मनोज कुमार, राहुल प्रियदर्शी, महेश प्रसाद ¨सह, अरुण ¨सह, विनायक मंडल, मुकेश झा, दिनेश पासवान आदि थे ।

बेलसंड, संस के अनुसार, ग्रामीण डाक कर्मियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही । हड़ताल के कारण अनुमंडल मुख्यालय में डाक सेवा पूर्णत: ठप रही। हड़ताली कर्मचारी सुबह में ही डाकघर में जमा होकर गेट पर धरना पर बैठ गए। इस कारण डाकघर में कोई काम नहीं हो सका। आक्रोशित डाककर्मियों ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर उनके विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। वे केंद्र सरकार की दमनकारी नीति का विरोध कर रहे थे। ग्रामीण डाक कर्मी कमलेश चंद्रा कमेटी की रिपोर्ट को शत प्रतिशत लागू करने की मांग कर रहे थे। धरना में कालिका प्रसाद यादव,कृष्णदेव ¨सह,गजेंद्र प्रसाद ¨सह,उमाशंकर गुप्ता,सतीश कुमार, उमेश झा,रमाकांत राय, रागिनी कुमारी, रामजपु साह, अभय कुमार, वंदना कुमारी, शिल्पी कुमारी आदि मौजूद थे।

नानपुर संसू के अनुसार, प्रखंड के उप डाकघर नानपुर में सभी ग्रामीण डाकघर के कर्मचारियों द्वारा केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन करने वालों में सुरेन्द्र यादव, किशोरी शरण बिहारी, राजेश कुमार, राजीव कुमार ¨सह, शंभू नारायण लाल, सुरेन्द्र यादव, विनय कुमार यादव, किशोरी शरण बिहारी, धनंजय चौपाल, राजकिशोर राय, मदन राय, राघवेन्द्र ठाकुर, आलोक कुमार भारती, संजय कुमार मिश्रा आदि थे।

chat bot
आपका साथी