देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत सरकार की जरुरत : सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले का जवाब देकर पीएम मोदी ने देश का मान बढ़ाया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Apr 2019 01:29 AM (IST) Updated:Mon, 29 Apr 2019 06:35 AM (IST)
देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत सरकार की जरुरत : सीएम
देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत सरकार की जरुरत : सीएम

सीतामढ़ी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले का जवाब देकर पीएम मोदी ने देश का मान बढ़ाया है। लोगों का मनोबल बढ़ा है। देश में मोदी जी के नेतृत्व में दोबारा मजबूत सरकार बनाने की जरूरत है। सीएम रविवार को पुपरी शहर स्थित सिनेमा हॉल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सीएम ने कहा कि चुनावी मौसम में कुछ लोग वोट के लिए अफवाह फैला रहे हैं। उन्होंने विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ राजनेता राजनीति में सेवा के लिए नहीं, मेवा के लिए आते हैं। मैं पिछले 13 साल से आप लोगों की सेवा कर रहा हूं। हमारा काम सेवा करना हैं। आपकी सेवा हमारा धर्म है। कहा कि सेवा के बदले उन्हें मजदूरी चाहिए। छह मई को सुनील कुमार पिटू के पक्ष में मतदान कर आप हमें मजदूरी दीजिए। सीएम ने जनता से सीधा संवाद किया। पूछा कि आप कहे तो पिटू जी को माला पहना दें। जनता के हामी भरने पर मंच से सीएम ने सुनील कुमार पिटू को अपने हाथ से माला पहनाया। सीएम ने महिलाओं से संवाद किया, वहीं महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि वोट डाल कर आने के बाद खाना बनाइएगा और मर्दों को खिलाईएगा। जो मर्द आपकी बात नहीं माने तो खाना नहीं दिजीएगा। सीएम ने पीएम मोदी के तीन काम की चर्चा करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई से भारतवासियों का मनोबल ऊंचा हुआ है। मोदी सरकार ने गरीब महिलाओं के उत्थान के लिए रसोई गैस कनेक्शन की सुविधा दी। गरीबों के इलाज के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत लागू की। किसानों को किसान सम्मान योजना के तहत छह हजार की राशि दी। ये योजनाएं कोई मामूली बात नहीं है। बिहार के लिए भी मोदी जी ने जो काम किए हैं वह गौरव की बात है। कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार के प्रस्ताव पर कई सड़कों को एनएच में तब्दील कर दिया है। एनएच और पुल पुलिया के लिए पचास हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया। कहा कि हम काम खोजते रहते है। हर घर में बिजली पहुंचा दी गई है। इस साल के अंत तक खेतों पर बिजली पहुंचाई जाएगी। अब जनता को लालटेन की जरूरत नहीं है। नल-जल योजना, शौचालय योजना, पक्की गली नली योजना पर चर्चा की। प्रत्येक जिले में इंजीनियरिग कॉलेज, एएनएम कॉलेज, आइटीआइ, स्टूडेंट क्रेडिट योजना पर चर्चा की। कहा कि अब चाहे एपीएल हो या बीपीएल सभी वृद्धों को पेंशन का लाभ मिलेगा। सीएम ने शिक्षा, बालिका शिक्षा, साइकिल योजना और कन्या उत्थान योजना पर चर्चा की। उन्होंने शराबबंदी कानून पर चर्चा की। कहा कि पहले शराब के चलते गांव-गांव और घर-घर में लड़ाई -झगड़ा होता था, लेकिन शराबबंदी के बाद गांव-समाज में परिवर्तन आया है। हालांकि सीएम ने कहा कि मुट्ठी भर लोग अब भी शराब के धंधे में लगे है, जो गलत है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। अगर रोजगार नहीं है तो ऐसे लोगों के लिए शीघ्र ही सरकार दूसरे रोजगार की व्यवस्था करेगी। सीएम ने जीविका के महिलाओं के कार्यों की प्रशंसा की। कहा कि बेटी के जन्म लेने की सारी परेशानी दूर कर दी है, जन्म से स्नातक तक की शिक्षा तक सरकार राशि दे रही हैं। सीएम ने कहा कि महिला और पुरुष दोनों के सहयोग से ही विकास होगा। सीतामढ़ी पर चर्चा करते हुए कहा कि जब हम कालेज में पढते तब रेडियो पर सुनते थे और अखबार में पढ़ते थे कि बाढ़ के चलते सीतामढ़ी का राज्य मुख्यालय से संपर्क टूट गया हैं। यहां आने की व्यवस्था नहीं थी, लेकिन अब तीन घंटे में पटना से सीतामढ़ी पहुंचते हैं। केवल सीतामढ़ी की ही नहीं पूरे बिहार की सड़कों की तस्वीर बदल गई है। उन्होंने कहा कि पहले एक परिवार ने 15 साल तक राज किया। लेकिन बिहार का विकास नहीं हुआ। आप लोगों ने नवंबर 2005 में में मौका दिया। चार माह बाद पंचायत चुनाव में हमने महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण दिया। आज पांच ला़ख महिलाएं जन प्रतिनिधि हैं। पंचायती राज व्यवस्था के तहत महिला आरक्षण देकर बिहार देश में नजीर बन गया। सीएम ने कहा कि हमने जाति, धर्म के बंधन से उपर उठ कर काम किया। बिहार में न्याय के साथ विकास हुआ है। बिहार का विकास दर बढ़ कर 11 फीसद से पार कर गया हैं। उन्होंने कड़ाके की गर्मी के बीच जनता के पहुंचने को लेकर आभार जताया। मौके पर पूर्व सांसद नवल किशोर राय, पटना से आए पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह, जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार पिटू समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी