सांस्कृतिक कार्यक्रम में मिथिलांचल की संस्कृति झिझिया नृत्य ने बांधा समां

सीतामढ़ी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज के ऑडिटोरियम में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jan 2020 12:19 AM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2020 06:16 AM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रम में मिथिलांचल की संस्कृति झिझिया नृत्य ने बांधा समां
सांस्कृतिक कार्यक्रम में मिथिलांचल की संस्कृति झिझिया नृत्य ने बांधा समां

सीतामढ़ी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज के ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरु युवा केंद्र जिला सलाहकार समिति सदस्य सुधीर मिश्रा ने किया। मुख्य अतिथि डॉ. हसन मुस्त़फा, विशिष्ट अतिथि डॉ. अराले श्रीकांत लक्ष्मण राव, डॉ. शशिकांत पाण्डेय, शम्भू संगीत महाविद्यालय के निदेशक संजय कुमार सिंह, अनीष कुमार, पंकज कुमार एवं जिला युवा समन्वयक अभिषेक कुमार गौतम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के अंतर्गत लोक गीत, लोक नृत्य एवं एकांकी नाटक की प्रस्तुति की गई जिसमे विभिन्न युवा क्लब एवं महिला मंडल के सदस्यों द्वारा मिथिलांचल कि संस्कृति झिझिया नृत्य, जट जटिन नृत्य आदि का प्रस्तुति किया गया। युवाओं द्वारा एकांकी नाटक जैसे जल जीवन हरियाली एवं स्वच्छता आदि की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के अंत में तीनों विधा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अन्य प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहित करने के लिए मेडल दिया गया। मंच संचालन कृति कश्यप एवं धन्यवाद ज्ञापन लेखापाल हर्षनाथ झा ने किया। कार्यक्रम में बबली कुमारी, राघवेन्द्र कुमार, कौशलेन्द्र कुमार कर्मेन्दु नरेन्द्र यादव, पूजा कुमारी, सोनाली कुमारी, पप्पू कुमार, सिकंदर दस एवं स्वयं राष्ट्रीय सेवक कार्यकर्ता के साथ जिले के विभिन्न युवा क्लब एवं महिला मंडल के सदस्य उपास्थित थे।

chat bot
आपका साथी