रुन्नीसैदपुर में सड़कें जर्जर, निर्माण के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन

प्रखंड के कई ऐसे पंचायत हैं जहां की मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Sep 2017 03:42 AM (IST) Updated:Thu, 14 Sep 2017 03:42 AM (IST)
रुन्नीसैदपुर में सड़कें जर्जर, निर्माण के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन
रुन्नीसैदपुर में सड़कें जर्जर, निर्माण के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन

सीतामढ़ी। जिला पार्षद रुब्बी कुमारी के प्रतिनिधि सह युवा नेता ओम भारती ने जिलाधिकारी राजीव रौशन से मिलकर एक आवेदन देकर कहा है कि रुन्नीसैदपुर प्रखंड क्षेत्र भदाडीह में 14 अगस्त को कि टूटने से हमारे जिला परिषद क्षेत्र अंतर्गत, रुन्नीसैदपुर मध्य, मोरसंड, रुन्नीसैदपुर उत्तरी, बघारी, टिकोली, देवनाबुजुर्ग, गगवाराबु•ाुर्ग, थुम्मा समेत प्रखंड के कई ऐसे पंचायत हैं जहां की मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है। आवेदन में कहा है कि गगवाराबु•ाुर्ग पंचायत के कटही पुल से टिकोली बाजार होते हुए कोड़िया लालपुर जाने वाली मुख्य सड़क ,थाना चौक से रेलवे ट्रैक रुन्नीसैदपुर,सिनेमा चौक से प्राथमिक विद्यालय नयावास झुगिझोपरी, युगल ढांगर के घर से बेलसंड कृषि फार्म सैदपुर तक, गगवारा गांव कालीचरण मंडल के घर से खरपट्टी में खुशनन्दन मंडल के घर तक, टिकोली बाजार से जाने वाली सड़क टिकोली ट्रांसफार्मर तक, देवनाबुजुर्ग पंचायत के औराई जाने वाली मुख्य सड़क से प्रशांत ¨सह के बाजार होते हुए पुपरी मोड़ पीपल के पेड़ तक ,थुम्मा पंचायत के शम्भू नगर मोड़ से बेलाही चिमनी तक, रुन्नीसैदपुर मध्य के भनुडीह उर्फ मझौली गांव में सकल राय घर से सुरेन्द्र साह के घर तक, भनुडीह गांव मे रघुनाथ पूर्वे के घर से राम जानकी मठ तक,रुन्नीसैदपुर उत्तरी पंचायत के सैदपुर घाट पर लखन दास के घर से रेलबे ट्रैक तक बीच मे छतिग्रस्त पुल के पास सड़क की मरम्मत कार्य कराने समेत प्रखंड के सभी पंचायत में जांच कराकर खराब सड़क को ठीक कराने की मांग की है

chat bot
आपका साथी