सरस्वती पूजा को लेकर लाइसेंस जरूरी

नानपुर में सरस्वती पूजा को लेकर प्रखंड कार्यालय स्थित नया सभा भवन में बीडीओ प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 01:54 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 01:54 AM (IST)
सरस्वती पूजा को लेकर लाइसेंस जरूरी
सरस्वती पूजा को लेकर लाइसेंस जरूरी

सीतामढ़ी। नानपुर में सरस्वती पूजा को लेकर प्रखंड कार्यालय स्थित नया सभा भवन में बीडीओ प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने बताया कि जिस विद्यालय या निजी स्थानों पर पूजा की जाएगी उसका लाइसेंस लेना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि पूजा में लाउडस्पीकर तथा जुलूस के लिए हर हाल में लाइसेंस लेना होगा। अगर कोई भी इसका उल्लंघन करेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि जिस विद्यालय में पूजा की जाएगी उसके प्रधानाचार्य उस पर विशेष निगरानी रखेंगे तथा देखरेख करेंगे। इस दौरान किसी भी विद्यालय में गड़बड़ी होती है तो उस विद्यालय के प्रधानाचार्य जिम्मेदार होंगे। इस दौरान कहीं भी डीजे नहीं बजाया जाएगा। डीजे बजाते पाए जाने पर पूजा समिति के सदस्यों के साथ उक्त विद्यालय के प्रधान को भी जिम्मेवार माना जाएगा। साथ ही बैठक में उपस्थित सभी लोगों से थानाध्यक्ष ने 21 जनवरी को बाल विवाह, दहेज उन्मूलन एवं शराबबंदी को लेकर हो आयोजित हो रहे मानव श्रृंखला में बढ़ चढ़ भाग लेने की अपील की। बैठक में उपस्थित समाजसेवी रोजिदा खातून ने प्रशासन को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बैठक में सीओ अशोक कुमार यादव, अमित रंजन, सुजीत कुशवाहा, अखिलेश कुमार कुन्नु, ,नियाज अहमद, विल्टु राय, रविन्द्र मंडल, रजाउल्लाह कासमी, राकेश दास, श्रीनारायण पंडित, जयराम सहनी, संजीव ठाकुर, रासबिहारी, शिवजी पासवान, संतोष पासवान, दशरथ ठाकुर, सत्येन्द्र चौरसिया, महेन्द्र राय, आलोक कुमार, निरो राय, नीरज ¨सह, मुखिया किरण देवी, ममता देवी, भगवान साफी, मीरा देवी, प्रशांत कुमार, शैलेन्द्र मंडल, ब्रजेश गौरव, ललित दास, नजरे आलम, पंसस जाकिर हुसैन सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

चोरौत : सरस्वती पूजा को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता ओपी प्रभारी विकास कुमार ने की। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों ने कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी शांतिपूर्ण ढंग से सरस्वती पूजा मनाए जाने की बात कही। ओपी प्रभारी ने कहा कि सरस्वती पूजा करने वाले को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। कोई भी पूजा समिति डीजे का उपयोग नहीं करेंगे। शांति भंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर जिला पार्षद विश्वनाथ मिश्र, प्रमुख पशुपति कुमार, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश चौधरी, सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष हेमंत शुक्ल, बीईओ कमलदेव पंजियार, बीएओ उमेश प्रसाद ¨सह, ओपी प्रभारी विकास कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शंभू प्रसाद महतो, मनरेगा पीओ एमएस जोहा, उप प्रमुख केशव कुमार ठाकुर, मुखिया पुकार दास, योगेन्द्र साह, पंसस सतीश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि नागेन्द्र मांझी, पंसस प्रतिनिधि रामविनय चौधरी, राजेश पंजियार, कमल किशोर पाठक, नरेश मंडल, नथुनी पूर्वे, साधुशरण दास एवं भवानन्द पाठक सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी