कन्हौली के दर्जी के बेटी ने लहराया परचम

भुतही के सोनबरसा प्रखंड की कन्हौली पंचायत के अमरदीप साह की पुत्री अनीसा कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में 351 अंक प्राप्त कर गांव का नाम रौशन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Jun 2018 12:33 AM (IST) Updated:Fri, 29 Jun 2018 12:33 AM (IST)
कन्हौली के दर्जी के बेटी ने लहराया परचम
कन्हौली के दर्जी के बेटी ने लहराया परचम

सीतामढ़ी। भुतही के सोनबरसा प्रखंड की कन्हौली पंचायत के अमरदीप साह की पुत्री अनीसा कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में 351 अंक प्राप्त कर गांव का नाम रौशन किया है। अपनी पुत्री की सफलता पर माता-पिता ने खुशी जाहिर की है। अनीसा के पिता गांव में दर्जी का काम करते हैं, जबकि माता गृहणी है। अनीसा 1 से 8 तक की पढ़ाई गांव के मध्य विद्यालय में की है । जबकि 9 से 10 तक कि पढ़ाई उच्च विद्यालय में की। वह नियमित विद्यालय में पढ़ाई के साथ साथ को¨चग भी करती थी। यही नहीं पढ़ाई लिखाई के साथ अनीसा अपने पिता के काम में भी हाथ बढ़ाती थी और समय पर मां को खाना बनाने में सहयोग करती थी। बचपन से अपने पिता को सिलाई का काम करते देख खुद अनीसा अब सिलाई मशीन पर बैठकर सिलाई कटाई करती है। वह अपने माता पिता का इकलौता संतान है। अनीसा का कहना है कि यूपीसीए बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं। मैट्रिक परीक्षा में बच्चों ने किया बेहतर प्रदर्शन

भुतही (सीतामढ़ी) संस : सोनबरसा मुख्यालय स्थित सुपर टॉप को¨चग सेंटर के 30 में से 28 बच्चे मैट्रिक परीक्षा में सफल रहे है । सभी छात्र छत्राओं का 290 से लेकर 370 अंक प्राप्त किये है । वही रोशन कुमार व ¨पटू कुमार ने पोलटेक्निक परीक्षा में भी सफलता पाया है ।पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष में को¨चग सेंटर परिणाम है । परिणाम से बच्चे एवं अविभावकों में खुशी की लहर है । वही दूसरी ओर भुतही पंचायत के छोटे से महुलिया गांव में निशुल्क 30 फातमा के छात्रों ने पहली बार मे शत प्रतिशत सफलता पाई है । 10 में से 9 छत्राओं ने मैट्रिक के परीक्षा सफलता पाकर गांव का नाम रौशन किया है । मालूम हो कि पिछले वर्ष ही 30 फातमा का को¨चग ग्रामीणों के सहयोग से निशुल्क संचालन किया गया था। ओर पहली बार मे ही 10 में से 9 बच्चे ने सफलता पाई है । इस बच्चे की सफलता पर पंचायत के मुखिया मनोज कुमार , मधेसरा मुखिया सदरे आलम खान , पैक्स अध्यक्ष संजय पूर्वे व मोतिबुर रहमान हैदर अली खान ने 30 फातमा के संस्थापक मो कमर अख्तर को बधाई दी है । साथ ही लोगो ने बच्चे की उज्जवल भविष्य की कामना की है।

सफल छात्र को किया सम्मानित

नानपुर(सीतामढ़ी)संस् प्रखंड केरायपुर श्री बाबूलाल लक्ष्मण चौधरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मैट्रिक की परीक्षा में विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र सुधांशु कुमार को लोगों ने बधाई दी है। इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।साथही ज्ञानोदय को¨चग सेंटर में उपस्थित छात्रों के बीच संचालक सत्या शर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। इन्होंने बताया कि सुधांशु कुमार मेहनत और लगन के बदौलत 384अंक प्राप्त किया है। प्रखंड प्रमुख मुकेश कुमार लाल, मुखिया मीरा देवी, समाजसेवी शैलेन्द्र कुमार मंडल, राजीव सहनी, नागेन्द्र राम,सेवानिवृत्त इंजीनियर बेचन राम, श्रीकिशोर राय पंचायत समिति सदस्य पति कृष्णा कुमार, प्रधानाध्यापक गोपाल गुप्ता सहित अन्य लोगों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

chat bot
आपका साथी