महायज्ञ को ले निकाली गई कलश शोभा यात्रा

नानपुर प्रखंड क्षेत्र के भदियन पंचायत स्थित जगदीशपुर गांव में दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ को ले 551 कुंवारी कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:48 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:48 PM (IST)
महायज्ञ को ले निकाली गई कलश शोभा यात्रा
महायज्ञ को ले निकाली गई कलश शोभा यात्रा

सीतामढ़ी। नानपुर प्रखंड क्षेत्र के भदियन पंचायत स्थित जगदीशपुर गांव में दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ को ले 551 कुंवारी कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गया। गाजे-बाजे के साथ जय श्रीराम के जयघोष के बीच निकली कलश शोभा यात्रा के साथ ही जगदीशपुर महावीर स्थान परिसर से निकाली गई। विश्व कल्याणार्थ बुधवार से दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ के शुभारंभ के पहले दिन सैकड़ों ग्रामीणों के नेतृत्व में निकाली गई। कलश शोभा यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू होकर भदियन चौक से भदियन गांव का भ्रमण करते हुए गांव के छठ पोखर पर पहुंचा। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल पूजन कार्य किया गया। उसके बाद कलश में पवित्र जल भरकर लखनीपुर गांव से हनुमान चौक लखनीपुर होते हुए पुन: यज्ञ स्थल पहुंची। कलश शोभा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। महायज्ञ में सत्यनारायण राय यजमान की भूमिका में हैं। वहीं कलश शोभा यात्रा में बच्चे, बूढ़े, जवान व महिला श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। वहीं, यजमान सत्यनारायण राय ने बताया कि दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ का समापन गुरुवार को हो जाएगा। अंतिम दिन विवाह कीर्तन का आयोजन किया गया है। इसमें भगवान श्री सीता राम के जीवन को दर्शाया जाएगा। जबकि कलश शोभा यात्रा में आचार्य पंडित विजय मिश्र, महात्मा अमित श्रीवास्तव, वार्ड सदस्य रामबाबू राय, सुरेश ठाकुर, महेन्द्र राय, अमीरी राय, मिथलेश ठाकुर, घनश्याम झा, शोभाकान्त झा, संजय साह, देवशरण राय, रामनाथ राय, विनोद राय, राकेश यादव, अखिलेश ठाकुर, अमरनाथ ठाकुर, ननटून ठाकुर, बिलास मलिक, अजय साह, रामबाबू यादव, मनोज यादव, संजय पासवान सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी