समय पर जन्म प्रमाण-पत्र निर्गत करें अधिकारी : संयुक्त सचिव

नीति आयोग के तहत संचालित आकांक्षी योजना को लेकर जिला के नोडल अधिकारी व केंद्रीय संयुक्त सचिव एमएन श्रवण ने शनिवार को रून्नीसैदपुर पीएचसी का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Jul 2018 12:26 AM (IST) Updated:Sun, 15 Jul 2018 12:26 AM (IST)
समय पर जन्म प्रमाण-पत्र निर्गत करें अधिकारी : संयुक्त सचिव
समय पर जन्म प्रमाण-पत्र निर्गत करें अधिकारी : संयुक्त सचिव

सीतामढ़ी। नीति आयोग के तहत संचालित आकांक्षी योजना को लेकर जिला के नोडल अधिकारी व केंद्रीय संयुक्त सचिव एमएन श्रवण ने शनिवार को रून्नीसैदपुर पीएचसी का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य सेवा को आम जनों के लिए सुलभ व बेहतर बनाने के लिए कई आवश्यक निर्देश जारी किए। निरीक्षण के दौरान जन्म प्रमाण-पत्र पंजी के संधारण से असंतुष्ट अधिकारी ने स्वास्थ्य प्रबंधक समेत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को इस संबंध सुधार लाने की हिदायत दी। समय पर सभी को जन्म प्रमाण - पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त सचिव श्रवण के साथ जिलाधिकारी डॉ. रणजीत कुमार भी मौजूद थे। अधिकारियों की टीम ने देवनाबुजुर्ग पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 266 का निरीक्षण किया। गहन जांच व सभी आवश्यक ¨बदुओं पर सेविका से पूछताछ के बाद केंद्र की व्यवस्था से संतुष्ट अधिकारियों ने इसे बेहतर बताया। दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे संयुक्त सचिव ने बताया कि जिले में शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रगति को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा होगी।

chat bot
आपका साथी