इंटर परीक्षा का हुआ समापन,अंतिम दिन 447 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में प्रशासनिक व्यवस्था के बीच जिले के 32 केंद्रों पर जारी इंटर की परीक्षा का शनिवार को समापन हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 12:44 AM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 12:44 AM (IST)
इंटर परीक्षा का हुआ समापन,अंतिम दिन 447 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
इंटर परीक्षा का हुआ समापन,अंतिम दिन 447 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

सीतामढ़ी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में प्रशासनिक व्यवस्था के बीच जिले के 32 केंद्रों पर जारी इंटर की परीक्षा का शनिवार को समापन हो गया। अंतिम दिन कुल 18 हजार 642 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिए। जबकि 447 अनुपस्थित रहे। पहली पाली में कुल 7,673 और दूसरी पाली में 10,969 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। पहली पाली में 197 और दूसरी पाली में 250 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी का निष्कासन नहीं हुआ। केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोवस्त रहे। दंडाधिकारी और सशस्त्र बल की मौजूदगी में केंद्राधीक्षकों के निर्देशन में कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न हुई। सभी केंद्रों पर परीक्षा की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई। समाहरणालय में बने नियंत्रण कक्ष में तैनात अधिकारी सीसीटीवी के जरिए परीक्षा पर नजर बनाए रहे। जबकि गश्ती दंडाधिकारी, उड़नदस्ता और सुपर जोनल पदाधिकारियों ने भी अलग-अलग परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा केंद्र के गेट पर ही परिक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई। इसके बाद ही परीक्षा कक्ष में इंट्री दी गई। बताते चलें कि 6 फरवरी से परीक्षा शुरू हुई थी। पूरे परीक्षा के दौरान 2 परिक्षार्थियों को निष्काषित किया गया।

---------------------------

इन केंद्रों पर हुई परीक्षा

सीतामढ़ी : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के तत्वावधान में शहर के लक्ष्मी हाईस्कूल सीतामढ़ी, डीएवी डुमरा, एमआरडी ग‌र्ल्स स्कूल सीतामढ़ी, मदरसा इस्लामिया अरबिया जामा मस्जिद कोट बाजार सीतामढ़ी, मारवाड़ी मध्य विद्यालय सीतामढ़ी, मथुरा हाइस्कूल सीतामढ़ी, नगरपालिका मध्य विद्यालय सीतामढ़ी, सीतामढ़ी हाइस्कूल डुमरा, कमला ग‌र्ल्स स्कूल डुमरा, मध्य विद्यालय सिमरा, डुमरा, मध्य विद्यालय चकमहिला, आरएसएस महिला कॉलेज डुमरा, आरआर माधुरी यादव कॉलेज सीतामढ़ी, ओरियंटल मध्य विद्यालय सीतामढ़ी, डीपीएस लगमा, मध्य विद्यालय लगमा, मध्य विद्यालय मुरादपुर डुमरा, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल रीगा रोड, किसान कॉलेज बरियारपुर, सेक्रेड हर्ट स्कूल तलखापुर,आरओएस पब्लिक स्कूल रीगा रोड, मदरसा रहमानिया मेहसौल, मध्य विद्यालय बरियारपुर, मध्य विद्यालय गीता भवन डुमरा, हाइस्कूल बरियारपुर, मध्य विद्यालय पुनौरा, तिलक साह मध्य विद्यालय पुपरी, कन्या मवि पुपरी, मारवाड़ी मवि पुपरी, मवि सोनबरसा टोल पुपरी, प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स हाइस्कूल बेलसंड और मध्य विद्यालय बेलसंड स्थित परीक्षा केंद्र पर इंटर की परीक्षा हुई।

-----------------------------------

पुपरी में 37 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

पुपरी (सीतामढ़ी) संस : इंटर परीक्षा के अंतिम दिन शनिवार को अनुमंडल मुख्यालय के चार केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोवस्त रहे। परीक्षा के अंतिम दिन कुल 37 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। एसडीओ धनंजय कुमार, डीएसपी संजय कुमार पांडेय, बीडीओ रागनी साहू, सीओ कृष्ण कुमार ¨सह, थानाध्यक्ष कपूर नाथ शर्मा सशस्त्र बल के साथ परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

----------------------

बेलसंड में 6 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

बेलसंड (सीतामढ़ी) संस : प्रशासनिक व्यवस्था के बीच प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स हाईस्कूल बेलसंड और आदर्श मध्य विद्यालय स्थित दो केंद्रों पर इंटर परीक्षा हुई। अंतिम दिन कुल 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। एसडीओ रामानुज प्रसाद ¨सह ने शनिवार को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

chat bot
आपका साथी