प्रभारी मंत्री जमा खान ने एनडीए नेताओं से लिया फीडबैक, आज प्रशासन के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

प्रभारी मंत्री जमा खान ने एनडीए नेताओं से लिया फीडबैक आज प्रशासन के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:42 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:42 PM (IST)
प्रभारी मंत्री जमा खान ने एनडीए नेताओं से लिया फीडबैक, आज प्रशासन के साथ करेंगे समीक्षा बैठक
प्रभारी मंत्री जमा खान ने एनडीए नेताओं से लिया फीडबैक, आज प्रशासन के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

सीतामढ़ी । जिले का प्रभार मिलने के बाद अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान बुधवार को पहली बार दौरे पर आए। गुरुवार को यहां ठहरेंगे। जिले में पहुंचने के साथ ही उन्होंने एनडीए नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। सबने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। जिला प्रशासन के साथ गुरुवार को होने वाली बैठक में इसके आलोक में चर्चा होगी। जिला अतिथि गृह में एनडीए नेताओं की बैठक जदयू जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री जमा खान ने बाढ़ पूर्व तैयारी के लिए सुझाव भी दिए। वर्ष 2017 एवं वर्ष 2019 में आई विकराल बाढ़ की रिपोर्ट को देखते हुए इस बार संभावित बाढ़ की तैयारी मुक्कमल रखने पर उन्होंने बल दिया। जदयू के वरिष्ठ नेता विमल शुक्ला ने बताया विधायक, विधान पार्षद एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा जो समस्या जिला प्रशासन के समक्ष आपदा प्रबंधन विभाग के मार्फत रखी गई है उन बिदुओं पर गुरुवार की होने वाली समीक्षा बैठक में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो कार्ययोजना बनी है अगर इसपर अमल किया जाएगा तो बाढ़ की समस्या से निजात मिलेगी। बैठक के पूर्व प्रभारी मंत्री का एनडीए नेताओं नेअतिथिगृह में भव्य स्वागत किया। इस बैठक में विधान पार्षद व सदन में जदयू के उप नेता देवेश चंद्र ठाकुर, विधायक डॉ. मिथिलेश कुमार, विधायक पंकज कुमार मिश्रा, विधायक मोतीलाल प्रसाद, विधायक दिलीप राय, विधान पार्षद रामेश्वर महतो, पूर्व मंत्री डॉ.रंजू गीता, पूर्व विधायक रामनरेश यादव, किरण गुप्ता, जदयू महिला जिलाध्यक्ष लक्ष्मी झा, पूर्व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बशीर अंसारी, तकनीकी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शादाब अहमद खान, युवा जिलाध्यक्ष, सुजीत कुमार झा, सवर्ण प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शिवेश सिंह, युवा जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल सिंह, युवा जदयू प्रदेश महासचिव अमित सहाय समत कई पार्टी पदाधिकारी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी