कृषि मेले में जमकर खरीदारी, साढ़े तेरह लाख रुपये सब्सीडी में बंटे

सीतामढ़ी। दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला शनिवार को मुरादपुर बीज गुणन प्रक्षेत्र मुरादपुर में संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 12:47 AM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 06:10 AM (IST)
कृषि मेले में जमकर खरीदारी, साढ़े तेरह लाख रुपये सब्सीडी में बंटे
कृषि मेले में जमकर खरीदारी, साढ़े तेरह लाख रुपये सब्सीडी में बंटे

सीतामढ़ी। दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला शनिवार को मुरादपुर बीज गुणन प्रक्षेत्र, मुरादपुर में संपन्न हो गया। कृषि यांत्रिक उपकरणों की खरीदारी के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ी। किसानों ने उपकरणों पर भारी सब्सीडी का फायदा भी उठाया। जिला कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि कृषकों द्वारा 15 धान थ्रेसर, एक गेहूं थ्रेसर, छह इलेक्ट्रीक पंप सेट, आठ चारा कुट्टी मशीन, नौ रोटावेटर, एक रिपर कम बाइंडर, तीन गटोर, एक जीरो टिलेज मशीन की खरीदारी की गई। जिसमें कुल 1356000 रुपये मूल्य का अनुदान कृषकों को दिया जाएगा। डीएओ ने बताया कि पहले दिन 1000600.00 रुपये अनुदान मूल्य का कुल 749 स्वीकृति पत्र निर्गत किया गया। मेले में कुल 30 स्टॉल लगे थे। जिसमें निबंधित वितरकों द्वारा अपना यंत्र प्रदर्शित किया गया। पहले दिन कृषकों की ओर से मेले में 15 धान थ्रेसर, चार गेहूं थ्रेसर, 10 इलेक्ट्रीक पंप सेट, 16 चारा कुटी मशीन, सिक्स रोटाबेटर, एक कल्टीवेटर, एक रिपर कम बाइंडर, तीन गटोर, चार यूनिट लपेटा पाइप, एक ब्रश कटर मशीन की खरीद की गई। जिसमें कुल 1453500.00 रुपये का मूल्य अनुदान कृषकों को दिया गया। मौके पर संयुक्त निदेशक (शष्य) तिरहुत प्रमंडल सत्येंद्र नाथ, परियोजना निदेशक आत्मा देवेंद्र सिंह, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण प्रवीण कुमार सहित सभी प्रखंडों के कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार एवं बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी