दिल्ली के कारखाने में लगी आग में ससुर-दामाद समेत सीतामढ़ी के पांच मजदूरों की मौत

दिल्ली के रानी झांसी रोड पर स्थित अनाज मंडी में रविवार सुबह तीन कारखानों में लगी आग की सूचना मिलते ही सीतामढ़ी में कोहराम मच गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 12:57 AM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 06:12 AM (IST)
दिल्ली के कारखाने में लगी आग में ससुर-दामाद समेत सीतामढ़ी के पांच मजदूरों की मौत
दिल्ली के कारखाने में लगी आग में ससुर-दामाद समेत सीतामढ़ी के पांच मजदूरों की मौत

सीतामढ़ी। दिल्ली के रानी झांसी रोड पर स्थित अनाज मंडी में रविवार सुबह तीन कारखानों में लगी आग की सूचना मिलते ही सीतामढ़ी में कोहराम मच गया। मरने वालों में सीतामढ़ी जिले के बोखड़ा प्रखंड क्षेत्र से भी पांच लोग शामिल हैं। जिनमें एक परिवार से ससुर-दामाद भी हादसे के शिकार हुए हैं। ये सभी दिल्ली में मजदूरी करते थे। मृतकों में नानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बोखड़ा प्रखंड के झिटकी निवासी एनुल और उनके दामाद बुधनगरा निवासी अब्बास राईस शामिल हैं। अब्बास राईन बुधनगरा वार्ड एक निवासी जैनुल नद्दाफ के पुत्र थे। एनुल के नाती साजिर खान ने फोन पर बताया कि वह भी दिल्ली में ही रहता है। घटना की सूचना मिलते ही रविवार की सुबह दिल्ली के रानी झांसी रोड पर स्थित अनाज मंडी के पास पहुंचा। रिश्तेदारों के साथ उसने अपने नाना एनुल और मौसा अब्बास राईन की बाबत जानकारी लेने की कोशिश की। दोपहर बाद बताया गया कि दोनों की मौत हो चुकी है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा जाएगा। इधर, इस घटना में बुधनगरा वार्ड एक निवासी इस्लाम राईन के पुत्र गुलाब राईन और उनके नाती बोखड़ा निवासी सनाउल्लाह की भी मौत हो गई है। इसी गांव के आलमगीर राईन के पुत्र दुलारे की भी मौत इस हादसे में हुई है। सभी मृतक आपस में रिश्तेदार हैं। बताया गया है कि उक्त लोग दिल्ली में टोपी बनाने वाली कंपनी में काम कर रहे थे। रविवार की सुबह हुए हादसे में पांचों की मौत हो गई है। हालांकि, ग्रामीणों के अनुसार चार-पांच और लोग भी हैं जो इनके साथ उसी कंपनी में काम करते हैं। उनके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। मृतकों के घर पर सन्नाटा पसरा है। स्वजन दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी