दसवें दिन भी प्रारंभिक शिक्षक रहें हड़ताल पर, बीआरसी पर दिया धरना

सीतामढ़ी। पूर्ण वेतनमान की मांग को लेकर शिक्षकों का हड़ताल दसवें दिन भी जारी रहा। शिक्षक संघ समन्वय समिति के बैनर तले शिक्षकों ने बुधवार को प्राथमिक विद्यालय उर्दू पुपरी के प्रांगण में बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 12:04 AM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 12:04 AM (IST)
दसवें दिन भी प्रारंभिक शिक्षक रहें हड़ताल पर, बीआरसी पर दिया धरना
दसवें दिन भी प्रारंभिक शिक्षक रहें हड़ताल पर, बीआरसी पर दिया धरना

सीतामढ़ी। पूर्ण वेतनमान की मांग को लेकर शिक्षकों का हड़ताल दसवें दिन भी जारी रहा। शिक्षक संघ समन्वय समिति के बैनर तले शिक्षकों ने बुधवार को प्राथमिक विद्यालय उर्दू पुपरी के प्रांगण में बैठक की। इस दौरान शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि पूर्ण वेतनमान व पुराने शिक्षक की तरह सेवा शर्त हमारा मौलिक व संवैधानिक अधिकार है। मांग पूरा होने तक सरकार के किसी आदेश का पालन नही किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि मांगे पूरी होने तक सभी 110 स्कूलों में तालाबंदी जारी रहेगा। अध्यक्षता रामपुकार भंडारी ने की। संचालन असलम व मनीष दास ने किया। मौके पर एहतेशाम आरिफ संजय प्रसाद, सुनील राय, सुभाष प्रसाद, नागेंद्र कुमार, एकलव्य आदि मौजूद थे।

रुन्नीसैदपुर : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की स्थानीय इकाई के तत्वावधान में नियोजित शिक्षकों का आंदोलन बुधवार को 10वे दिन भी जारी रहा। समन्वय समिति के संयोजक सुधाकर कुमार की अध्यक्षता में धरने पर बैठे नियोजित शिक्षकों ने अपनी मांगे पूरी होने तक अपने आंदोलन को जारी रखने का एलान किया। बीआरसी परिसर में आयोजित धरना- प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों में संजीव कुमार मिश्र, मयंक कुमार, राजीव कुमार, सिया प्रसाद, प्रभाकर कुमार आदि थे ।

बथनाहा : नियोजित शिक्षकों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रखंड संघ के नेता राम औतार सहनी, धरवेंद्र कुमार ने किया। धरना प्रदर्शन में अजय कुमार, विजय कुमार रमण, रत्नावली, ममता कुमारी, शिवानी कुमारी, आदि शामिल थे।

मेजरगंज :बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में शिक्षक हड़ताल के दसवें दिन बीआरसी परिसर में रणवीर कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में रवि कुमार ने कहा कि शिक्षक संघ मूल्यांकन कार्य सहित एमपीपी के तहत जो भी कार्य दिए गए थे, का बहिष्कार किया गया है। जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती तब तक विद्यालयों में ताला जड़े रहेंगे। मौके पर संजय सिंह, उषा सिंह, दिलीप कुमार सिंह, रणवीर कुमार सिंह, रवि कुमार, उमेश सिंह, राम अवतार सहनी, प्रभाकर कुमार, आरती कुमारी, रीना कुमारी, रेणु पासवान सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल थे जो एक स्वर में हड़ताल जारी रखने का संकल्प लिया।

chat bot
आपका साथी