छठ को लेकर मोबाइल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से डीएम ने दिया निर्देश

डीएम डॉ. रणजीत कुमार ¨सह ने छठ पर्व के मद्देनजर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरूस्त करने का आदेश दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 01:14 AM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 01:14 AM (IST)
छठ को लेकर मोबाइल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से डीएम ने दिया निर्देश
छठ को लेकर मोबाइल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से डीएम ने दिया निर्देश

सीतामढ़ी। डीएम डॉ. रणजीत कुमार ¨सह ने छठ पर्व के मद्देनजर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरूस्त करने का आदेश दिया है। गुरुवार को मोबाइल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिले के सभी पीएचसी प्रभारियों, बीसीएम, स्वास्थ प्रबंधक व लेखा पाल को संबोधित करते हुए कई निर्देश दिए। डीएम ने छठ को लेकर पीएचसी प्रभारियों को किसी भी परिस्थिति से निपटने हेतु एम्बुलेंस सहित सभी आपात चिकित्सा व्यवस्था तैयार रखने का आदेश दिया। स्पष्ट तौर पर आशा के सभी लंबित राशि का भुगतान हर हाल में छठ के पूर्व करने का निर्देश दिया। परिवार कल्याण कार्यक्रम की उपलब्धि ठीक नहीं रहने पर डीएम ने नाराजगी जताई, वहीं अभियान चलाकर कार्यक्रम में रफ्तार का आदेश दिया। इसके अलावा सभी उपस्वास्थ्य केंद्र तक अंतरा इंजेक्शन उपलब्ध कराने, सभी अस्पतालों के प्रसव कक्ष, वार्ड व ओटी आदि को सुसज्जित करने का आदेश दिया। इसके अलावा अस्पतालों की साफ-सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने का आदेश दिया। इसकी जानकारी डीपीआरओ परिमल कुमार ने दी है।

chat bot
आपका साथी