दिव्यांगों ने की सफाई, दिया स्वच्छ सीतामढ़ी का संदेश

इंसान में अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो दिव्यांगता इसमें आड़े नहीं आती।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 12:11 AM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 12:11 AM (IST)
दिव्यांगों ने की सफाई, दिया स्वच्छ सीतामढ़ी का संदेश
दिव्यांगों ने की सफाई, दिया स्वच्छ सीतामढ़ी का संदेश

सीतामढ़ी । इंसान में अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो दिव्यांगता इसमें आड़े नहीं आती। इसे सच कर दिखाया हैं नव दिव्यांग संघ के दिव्यांगों ने। जिन्होंने संघ के अध्यक्ष रामपुकार ठाकुर के नेतृत्व में न सिर्फ स्वच्छता का संदेश जागरूकता रैली के माध्यम से दिया बल्कि, समाहरणालय से नाहर चौक तक सफाई की। हाथों में बैशाखी व डंडा लिए झाड़ू थाम सड़कों की सफाई की। दिव्यांगों की टोली नाहर चौक पहुंच सभा में तब्दील हो गई। इस अवसर पर दिव्यांगों ने आसपास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया । अध्यक्ष ठाकुर ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं हैं जरूरत हैं बुलंद हौसले की । डीएम डा रणजीत कुमार ¨सह की प्रेरणा से स्वच्छ सीतामढ़ी,स्वस्थ सीतामढ़ी के सपने को पूरा करने में दिव्यांग भी अपना अहम योगदान देंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान को अधिकारियों को हरी झंडी दिखा रवाना करनी थी लेकिन वे नहीं पहुंच सके। बावजूद बुलंद हौसले से स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस अभियान में शिवशंकर कुमार, संजीव कुमार, हरिराम महतो, विमल बिहारी शरण, ¨मटू झा, योगेन्द्र कुमार, रंजन कुमार, चांदनी देवी, रजनी देवी, संजय कुमार, सत्यनारायण राय, रामजीवन साह, पानो देवी, तपेश्वरी देवी, अंजनी कुमार, अजय कुमार, लालबाबू कुमार, अवधेश आदि ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी