एमएल हाईस्कूल के जीर्णोद्धार की उठी मांग

पुपरी शहर के ऐतिहासिक एलएम प्लस टू विद्यालय के जीर्णोद्वार की मांग उठने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 12:35 AM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 12:35 AM (IST)
एमएल हाईस्कूल के जीर्णोद्धार की उठी मांग
एमएल हाईस्कूल के जीर्णोद्धार की उठी मांग

सीतामढ़ी। पुपरी शहर के ऐतिहासिक एलएम प्लस टू विद्यालय के जीर्णोद्वार की मांग उठने लगी है। वर्षो से उपेक्षा का शिकार भवन विहीन इस विद्यालय के वजूद को वापस लाने के लिए शुक्रवार को एक छह सदस्यीय शिष्टमंडल अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार से मिलकर मांगों का ज्ञापन सौंपा। इसमे अनुमंडल पदाधिकारी से इस विद्यालय में नामांकित 2100 छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ से अवगत कराया गया। बताया गया कि इस विद्यालय की पहचान अनुमंडल ही नहीं जिले में रही है। यहां पढ़ने वाले छात्र राज्य और देश स्तर पर विभिन्न क्षेत्र में सेवा देकर पुपरी का मान बढ़ाया है। इतना ही नहीं देश की आजादी की लड़ाई में भी यहां पढ़ने वाले छात्रों का अहम योगदान रहा। बावजूद वर्षो से यह विद्यालय जर्जर है। भवन के आभाव में छात्रों की पढ़ाई बाधित है। अनुमंडल पदाधिकारी ने शिष्टमंडल को अपने स्तर से जिला पदाधिकारी से मिलकर निदान का भरोसा दिलाया। मौके पर मो. रफीक आजम, प्रमोद शर्मा, राज भूषण प्रसाद, राजा रौनियार, नीरज दास व अमन मिश्रा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी