समस्याओं के निदान को ले धरना-प्रदर्शन का निर्णय

यूथ क्लब बेलसंड की बैठक सोमवार को पुरवारी मठ के प्रांगण में धर्मेंद्र कुमार ¨सह की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 12:21 AM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 12:21 AM (IST)
समस्याओं के निदान को ले धरना-प्रदर्शन का निर्णय
समस्याओं के निदान को ले धरना-प्रदर्शन का निर्णय

सीतामढ़ी। यूथ क्लब बेलसंड की बैठक सोमवार को पुरवारी मठ के प्रांगण में धर्मेंद्र कुमार ¨सह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में स्थानीय ज्वलंत समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से पांच सूत्री मांगों को लेकर आगामी 16 नवंबर को अनुमंडल मुख्यालय पर धरना- प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। पांच सूत्री मांगों में क्रमश: बेलसंड को सूखाग्रस्त घोषित करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सु²ढ़ कर डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी एवं दवा की समुचित व्यवस्था करने, क्षेत्र के किसानों को गन्ना के बाकी पैसे का भुगतान अविलंब कराने, छतौनी- बेलसंड पथ के बसौल पुल का एप्रोच पथ का निर्माण शीघ्र कराने, कालापानी के समस्या से निजात दिलाना आदि प्रमुख है। धरना प्रदर्शन में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने पर बल देते हुए इसकी रणनीति भी तैयार की गई। मौके पर अप्पन माटी अप्पन लोग के संस्थापक सह यूथ क्लब के संरक्षक ठाकुर धर्मेन्द्र ¨सह, जितेंद्र गुप्ता, रणधीर कुमार, तबरेज, जीबरैल, मनोज कुमार ¨सह, अनिल गुप्ता, बालेश्वर शर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी