परमानंदपुर में सीएम करेंगे विद्युत पावर सब स्टेशन का शिलान्यास

सीतामढ़ी । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 17 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 17 जनवरी को सीतामढ़ी शहर से सटे महान तपस्वी पंगू बाबा की तपस्थली डुमरा प्रखंड के परमानंदपुर गांव में जिले की विभिन्न विकास योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 12:20 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 12:20 AM (IST)
परमानंदपुर में सीएम करेंगे विद्युत पावर सब स्टेशन का शिलान्यास
परमानंदपुर में सीएम करेंगे विद्युत पावर सब स्टेशन का शिलान्यास

सीतामढ़ी । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 17 जनवरी को सीतामढ़ी शहर से सटे महान तपस्वी पंगू बाबा की तपस्थली डुमरा प्रखंड के परमानंदपुर गांव में जिले की विभिन्न विकास योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान सीएम परमानंदपुर में जहां करोड़ों की लागत से बनने वाले पावर ग्रिड सब स्टेशन का शिलान्यास करेंगे, वहीं परमानंदपुर से ही महिला आइटीआइ, इंडोर स्टेडियम, पुरुष और महिला ओपेन जिम तथा अन्य योजनाओं का उदघाटन भी करेंगे। इस दौरान आम जनता को भी संबोधित करेंगे। इस अवसर पर बिहार सरकार और भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री के अलावा राज्य स्तर के अधिकारी और नेता भी मौजूद रहेंगे। सीएम के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को डीएम डॉ. रणजीत कुमार ¨सह ने अधिकारियों की टीम के साथ परमानंदपुर का दौरा किया। विधि व्यवस्था की समीक्षा की। डीएम ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर बैठक कर कई निर्देश भी दिए। कार्यक्रम स्थल और इसके आसपास के गांवों का भी जायजा लिया। हैलीपैड, मंच व प्रेस दीर्घा सहित सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। डीएम ने बताया कि जनवरी 2021 तक इस ग्रिड को बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके निर्माण से जिले में स्थायी रूप से बिजली की समस्या का समाधान हो जाएगा। निरीक्षण के दौरान डीएम के अलावा एसडीपीओ सदर मुकुल कुमार गुप्ता, डीडीसी प्रभात कुमार, एडीएम ब्रजकिशोर सदानंद, एसडीसी कुमारिल सत्यानंद, डीपीआरओ परिमल कुमार व डीआइओ मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी