केंद्र सरकार ने बिहार में स्वास्थ्य सेवा को दिए 983 करोड़

परिहार, सांसद रामकुमार शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार स्वास्थ्य सुविधा को लेकर गंभीर है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 12:51 AM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 12:51 AM (IST)
केंद्र सरकार ने बिहार में स्वास्थ्य सेवा को दिए 983 करोड़
केंद्र सरकार ने बिहार में स्वास्थ्य सेवा को दिए 983 करोड़

सीतामढ़ी, परिहार, सांसद रामकुमार शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार स्वास्थ्य सुविधा को लेकर गंभीर है। भारत सरकार ने बिहार में स्वास्थ्य विभाग को 983 करोड़ रुपये दिए हैं। इसमें सीतामढ़ी को 13 करोड़ रुपये मिले हैं। इस राशि से दर्जनभर से अधिक अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों को बेहतर स्वास्थ्य केंद्रों में तब्दील किया जाना है। सरकार की इस पहल से जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी। सांसद गुरुवार को सुतिहारा चौक स्थित हेल्थ वेलनेस सेंटर के उदघाटन के अवसर पर बोल रहे थे। इससे पूर्व सांसद व प्रमुख फुल कुमारी देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर वैलनेस सेंटर का उदघाटन किया। सांसद ने कहा कि मेरे प्रयास से जिले को रामायण सर्किट से जोड़ने की स्वीकृति मिली। लोगों की मांग पर रामायण सर्किट से सुतिहारा को जोड़ने के लिए सरकार से बात करने की बात कही। वहीं वैलनेस सेंटर में सांसद कोष से एंबुलेंस व स्ट्रीट लाइट देने की घोषणा की। मौके पर डीआईओ डॉ.केडी पूर्वे, डीएमओ र¨वद्र कुमार, सीएस डॉ.एके श्रीवास्तव, सीडीपीओ निभा कुमारी, पीएचसी प्रभारी डॉ. नागेश्वर राय, डॉ. कैलाश चौबे, मुखिया विनय कुमार झा, अमित भारती, पितांबर ¨सह, चंद्रवीर यादव व वीर बहादुर यादव समेत कई लोग मौजूद थे। दूसरी ओर, सोनबरसा प्रखंड की ¨सहवाहिनी पंचायत के जानकीनगर गांव में भी हेल्थ वेलनेस सेंटर का उदघाटन सांसद रामकुमार शर्मा ने किया। मौके पर डीएम डॉ.रणजीत कुमार ¨सह, मुखिया रीतु जायसवाल, सीएस डॉ.एके श्रीवास्तव सहित अन्य लोग थे। सांसद ने कहा कि हेल्थ वेलनेस सेंटर से सुदूर ग्रामीण इलाके में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा।

chat bot
आपका साथी