महिलाओं में कैंसर के प्रति जागरूकता जरूरी

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले की महिला चिकित्सकों की संस्था दी सीतामढ़ी ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनोकोलोजिकल सोसाइटी एवं प्रजापिता ब्रह्मकुमारी के संयुक्त तत्वावधान में प्रभात फेरी निकाल कर महिलाओं को स्तन एवं गर्भाशय कैंसर के प्रति जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Mar 2019 12:52 AM (IST) Updated:Sat, 09 Mar 2019 01:01 AM (IST)
महिलाओं में कैंसर के प्रति जागरूकता जरूरी
महिलाओं में कैंसर के प्रति जागरूकता जरूरी

सीतामढ़ी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले की महिला चिकित्सकों की संस्था दी सीतामढ़ी ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनोकोलोजिकल सोसाइटी एवं प्रजापिता ब्रह्मकुमारी के संयुक्त तत्वावधान में प्रभात फेरी निकाल कर महिलाओं को स्तन एवं गर्भाशय कैंसर के प्रति जागरूक किया गया। प्रभात फेरी का नेतृत्व संगठन की अध्यक्ष डा.अंजू सिंह, सचिव डा.लता गुप्ता एवं कार्यक्रम प्रभारी डा.प्रतिमा आनंद ने किया। इस अवसर पर ज्ञानलोक प्रेप पब्लिक स्कूल के निदेशक सुरेश कुमार ने महिला चिकित्सकों को पुष्प गुच्छ, बुके एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। प्रभात फेरी नगर उद्यान से निकल कर भ्रमण करते हुए मेहसौल चौक पहुंची। जहां लोगों को कैंसर से बचाव एवं उसके प्रारंभिक लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई। प्रजपिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र की स्थानीय प्रभारी वंदना बहन ने मातृ शक्ति की महता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डा.अंजू सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं में स्तन एवं गर्भाशय कैंसर की संख्या की बढ़ रही है जो चिता का विषय है। इसके बचाव के लिए महिलाओं को अपने खान-पान एवं जीवन शैली में सुधार करने की जरूरत है। कार्यक्रम में वेटरेंस इंडिया, लायंस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट, मारवाड़ी महिला मंच, वैदेही क्लब एवं स्वच्छ भारत अभियान के साथ एएनएम स्कूल की छात्राओं की सहभागिता रही। कार्यक्रम में डा.रेणु चटर्जी, डा.अंजना प्रसाद, डा.श्वेता, डा.स्नेहा, डा.सुधा झा, डा.सीताराम प्रसाद सिंह, डा.निर्मल कुमार गुप्ता, डा.केएन गुप्ता, डा.वरुण कुमार, डा.युगल किशोर प्रसाद, डा.शिवशंकर महतो, डा.सुरेश कुमार, वेटरेंस इंडिया के अनिल कुमार सहित कई लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी