आलिम-फाजिल की परीक्षा में 31 परीक्षार्थी अनुपस्थित

सीतामढ़ी। मौलाना मजहरुल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय पटना के तत्वावधान में सीतामढ़ी शहर के दो केंद्रों पर जारी आलिम (स्नातक) और फाजिल (एमए) की परीक्षा के तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 11:40 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 11:40 PM (IST)
आलिम-फाजिल की परीक्षा में 31 परीक्षार्थी अनुपस्थित
आलिम-फाजिल की परीक्षा में 31 परीक्षार्थी अनुपस्थित

सीतामढ़ी। मौलाना मजहरुल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय पटना के तत्वावधान में सीतामढ़ी शहर के दो केंद्रों पर जारी आलिम (स्नातक) और फाजिल (एमए) की परीक्षा के तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही। प्रशासनिक व्यवस्था के बीच कदाचारमुक्त परीक्षा के दौरान मदरसा रहमानिया मेहसौल और मदरसा इस्लामिक अरबिया जमा मस्जिद कोट बाजार स्थित परीक्षा केंद्रों पर 593 में 562 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा के दौरान कुल 31 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मदरसा रहमानिया मेहसौल के उप केंद्राधीक्षक अशरफ अली, अध्यक्ष अरमान अली, प्राचार्य अब्दुल वदूद व ऑब्जर्वर आबिद रहमानी के निर्देशन में हुई परीक्षा की पहली पाली में 208 में 194 व द्वितीय पाली में 66 में 63 छात्र- छात्रा परीक्षा में शामिल हुए। जबकि मदरसा इस्लामिक अरबिया जमा मस्जिद कोट बाजार के प्राचार्य मौलाना अफाक, उप केंद्राधीक्षक डॉ. एजाज अहमद व ऑब्जर्वर प्रो. इश्तेयाक के निर्देशन में हुई परीक्षा के प्रथम पाली में 253 में 240 व द्वितीय पाली में 66 में 65 छात्र-छात्रा शामिल हुए। दोनों केंद्रों पर दंडाधिकारियों के नेतृत्व में सशस्त्र बल तैनात रहे।

chat bot
आपका साथी