बाहरी किन्नरों पर कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन

स्थानीय किन्नर समाज के लोगों के साथ बाहरी किन्नरों के द्वारा मारपीट करने, एवं जान से मारने की धमकी से उत्पन्न समस्याओं को लेकर नगर परिषद वार्ड 21 के पार्षद संजु गुप्ता की अध्यक्षता में पुरानी एक्सचेंज रोड में पार्षदों और किन्नरों की बैठक आयोजित की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Aug 2017 03:01 AM (IST) Updated:Thu, 10 Aug 2017 03:01 AM (IST)
बाहरी किन्नरों पर कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन
बाहरी किन्नरों पर कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन

सीतामढ़ी : स्थानीय किन्नर समाज के लोगों के साथ बाहरी किन्नरों के द्वारा मारपीट करने, एवं जान से मारने की धमकी से उत्पन्न समस्याओं को लेकर नगर परिषद वार्ड 21 के पार्षद संजु गुप्ता की अध्यक्षता में पुरानी एक्सचेंज रोड में पार्षदों और किन्नरों की बैठक आयोजित की। जिसमें किन्नर समाज की प्रमुख ज्योति किन्नर और अन्य किन्नरों के साथ बाहरी किन्नरों के द्वारा की मारपीट की ¨नदा की गई। युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिओम शरण नारायण एवं नगर परिषद के पूर्व सभापति सुवंश राय ने कहा कि वार्ड 21 में पिछले 15 वर्षों से किन्नर समाज के लोग खुशी के माहौल में रह रहे हैं। लेकिन कुछ दिन पूर्व बाहर से आए कुछ किन्नरों के द्वारा स्थानीय किन्नरों के साथ दुर्यव्यवहार किया गया। पीड़ित ज्योति किन्नर के द्वारा जब स्थानीय नगर थाना में बाहर की नेहा किन्नर सहित अन्य के विरुद्ध आवेदन दिया गया तो पुलिस ने प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की। इससे पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा करता है। समय रहते पुलिस प्रशासन अगर स्थानीय किन्नरों के हित में कार्रवाई नहीं करती है तो बाध्य आंदोलन करना होगा। ज्योति किन्नर सहित स्थानीय किन्नरों ने कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर नेहा किन्नर सहित अन्य बाहरी किन्नरों पर कार्रवाई नहीं की गई तो देश के अन्य राज्यों से किन्नर समाज के लोगों का सीतामढ़ी में जमावड़ा कर आंदोलन किया जाएगा। नगर परिषद के उपाध्यक्ष दीपक मस्करा और पार्षद संजु गुप्ता ने कहा कि वर्षो से वार्ड 21 में दर्जनों किन्नर शांतिपूर्ण ढंग से परंपरागत व्यवसाय करते आ रहे हैं। किन्नरों पर हमले की घटना दुखद है। मौके पर वार्ड पार्षद संजय शर्मा, जीतेंद्र कुमार, जय नारायण राउत, अरुण राय, मनोज कुमार, रत्नेश्वर कुमार, रोहित ठाकुर, कपलेश्वर यादव सुनी कुमार अकेला, यूपी के महाराजगंज की रौशनी किन्नर, झारखंड के बोकारो की बबीता किन्नर, नगिना किन्नर, मंजू किन्नर, सलमा किन्नर नेहा किन्नर रेणु किन्रर, मधु किन्नर एवं रूपा किन्नर सहित अन्य मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी