फोकानिया में 428 व मौलवी 114 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

जिले में बुधवार से फौकानिया (मैट्रिक) व मौलवी (इंटर) की परीक्षा शातिपूर्ण ढंग से शुरू हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 12:57 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 06:10 AM (IST)
फोकानिया में 428 व मौलवी 114 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
फोकानिया में 428 व मौलवी 114 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

सीतामढ़ी। जिले में बुधवार से फौकानिया (मैट्रिक) व मौलवी (इंटर) की परीक्षा शातिपूर्ण ढंग से शुरू हुई। फौकानिया के लिए दस तथा मौलवी के लिए चार केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन फौकानिया में 3841 परीक्षार्थियों में 3626 परीक्षार्थी शामिल हुए। दोनों पालियों में 428 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही, मौलवी की परीक्षा में 1534 में 1478 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 114 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

मदरसा रहमानिया मेहसौल के अध्यक्ष अरमान अली व प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक मौलाना अब्दुल वदुद ने बताया 216 में 206 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 10 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थिति रहे। मदरसा इस्लामिया अरबिया जामा मस्जिद कोट बाजार के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक मौलाना आफाक व उप केंद्राधीक्षक डॉ. एजाज अहमद, मजिस्ट्रेट विजय प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि 437 में 404 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 33 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थिति रहे। लक्ष्मी हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर 497 में 452 परीक्षार्थी शामिल हुए। 45 अनुपस्थित रहे। नगरपालिका मध्य विद्यालय केंद्र पर 434 में 420 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 14 अनुपस्थित रहे। एमआरडी बालिका उच्च विद्यालय में 468 में 451 परीक्षार्थी शामिल हुए। 17 अनुपस्थित रहे। प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बेलसंड में 98 में 94 परीक्षार्थी शामिल हुए। चार अनुपस्थित रहे। तिलक साह मध्य विद्यालय पुपरी परीक्षा केंद्र पर 472 में 445 परीक्षार्थी शामिल हुए। 27 अनुपस्थित रहे। कन्या मध्य विद्यालय पुपरी केंद्र पर 559 में 543 परीक्षार्थी शामिल हुए। 16 अनुपस्थित रहे। मदरसा एजजिया पुपरी केंद्र पर 300 में 276 परीक्षार्थी शामिल हुए। 24 अनुपस्थित रहे। मध्य विद्यालय सोनबरसा टोल पुपरी परीक्षा केंद्र पर 360 में 335 परीक्षार्थी शामिल हुए। 25 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह मौलवी परीक्षा में उच्च विद्यालय बरियारपुर केंद्र पर 451 में 435 परीक्षार्थी शामिल हुए। 16 अनुपसथित रहे। मध्य विद्यालय बरियारपुर परीक्षा केंद्र पर 391 में 374 परीक्षार्थी शामिल हुए। 17 अनुपस्थित रहे। मारवाड़ी मध्य विद्यालय पुपरी परीक्षा केंद्र पर 408 में 393 परीक्षार्थी शामिल हुए। 15 अनुपस्थित रहे। प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पुपरी केंद्र पर 284 में 276 परीक्षार्थी शामिल हुए। 8 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

भाई की जगह परीक्षा देने पहुंची थी छात्रा

पुपरी (सीतामढ़ी) संस : बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित फौकानिया और मौलवी की परीक्षा बुधवार से अनुमंडल के छह केंद्रों पर शुरू हुई। प्रथम दिन तिलक साह मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय मारवाड़ी, मध्य विद्यालय सोनबरसा टोल, कन्या मध्य विद्यालय, प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स हाई स्कूल और मदरसा अजीजिया परीक्षा केंद्र पर दो पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई। प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स हाई स्कूल में भाई की जगह परीक्षा देने पहुंची एक छात्रा पूछताछ होने पर दंडाधिकारी को चकमा देकर भाग निकली। इसके बाद दंडाधिकारी ने केंद्राधीक्षक व वीक्षक को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी।

chat bot
आपका साथी