छह दिवसीय महावीरी झंडा हर्षोल्लास के साथ संपन्न

सीतामढ़ी। श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी रातो नदी के पश्चिम तट कार्तिक पूर्णिमा के दिन से आयोजित महावीरी झंड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Nov 2017 01:02 AM (IST) Updated:Sat, 11 Nov 2017 02:08 AM (IST)
छह दिवसीय महावीरी झंडा हर्षोल्लास के साथ संपन्न
छह दिवसीय महावीरी झंडा हर्षोल्लास के साथ संपन्न

सीतामढ़ी। श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी रातो नदी के पश्चिम तट कार्तिक पूर्णिमा के दिन से आयोजित महावीरी झंडा गुरुवार की देर रात हर्षोल्लास के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। इस अवसर पर आस पड़ोस के गांवों से आए खिलाड़ियों द्वारा पारंपरिक हथियारों से करतब दिखाकर लोगों का मनोरंजन किया गया। इस मेला अवसर पर आयोजित मेला में नेपाल के मालिबारा, जलेश्वर, नैनही, सकरी, मरुआही, कोरियाही, सेमुआ, भेमुआ, चकनी, ¨बधी, दीवारी मतौना सहित कई गांव से बड़ी संख्या में महिला-पुरुष और बच्चे थे। बताते चले कि वर्ष 1968 से गांव के स्व.परमेश्वर साह के नेतृत्व में रातो नदी के किनारे झंडा का रैन बनाया गया। हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल रहता है यह झंडा मेला।दोनों समुदाय के लोग मिलजुल के झंडा मनाते हैं। झंडा चार घोड़ा पर घिरनी पर 71 फीट उंचा झंडा आकर्षण का केंद्र था। विधि व्यवस्था को ले भिट्ठा ओपी प्रभारी सतीशचंद्र ¨सह, सअनि आस नरायण प्रसाद पुलिस बल के साथ मौजूद थे। झंडा समिति के संयोजक राम विवेकी साह, अध्यक्ष विश्वनाथ साह, उपाध्यक्ष सह उपसरपंच मिथिलेश झा, सचिव मनोज झा, उपसचिव मो.लतीफ नदाफ,कोषाध्यक्ष जयशंकर पासवान,परमेश्वर मंडल, प्रमोद पासवान, गंगा राउत, नरेश कुमार यादव,गोप यादव,सीताशरण मुखिया, बाबू साहेब मिश्र, मनोज दास, विनोद यादव, योगेंद्र पासवान, मनीष कुमार, सोमन पंडित, भिखारी महतो,लालू चौधरी, प्रफुल झा, फूल बाबू, जगन्नाथ मिश्र, रामबाबू राय, रामसेवक साफी सहित समिति के सदस्यों ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी