महागठबंधन प्रत्याशी को वोट देने की अपील

सीतामढ़ी। जिला परिषद अध्यक्ष इंद्ररानी देवी की अध्यक्षता में विजय कुमार के आवास पर पंचायत प्रतिनिधिय

By Edited By: Publish:Thu, 02 Jul 2015 11:35 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2015 11:35 PM (IST)
महागठबंधन  प्रत्याशी को वोट देने की अपील

सीतामढ़ी। जिला परिषद अध्यक्ष इंद्ररानी देवी की अध्यक्षता में विजय कुमार के आवास पर पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें महागठबंधन प्रत्याशी दिलीप राय को वोट देने की अपील की गई। वक्ताओं ने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने एक युवा को प्रत्याशी बनाकर मिशाल कायम किया है। उन्होंने घोषणा किया है कि युवाओं व महिलाओं को 50 प्रतिशत टिकट देंगे। दिलीप राय युवा प्रत्याशी है और पंचायत प्रतिनिधियों को मान सम्मान दिलाएंगे। मौके पर सुनैना देवी, शांति देवी, कांति देवी, सुदामा देवी, पूनम देवी, मीना देवी, नीलम देवी, मधु सिंह, जब्बार अंसारी, कृष्णनंदन राम, रामनरेश साह, रामबहादूर सिंह, सुरेन्द्र पासवान, उषा यादव, राम नरेश यादव, एबरार अली, अजय शाही, अलाउद्दीन बिस्मिल, मीना देवी, बबीता देवी आदि मौजूद थे। बथनाहा संवाद सहयोगी के अनुसार महागठबंधन के प्रत्याशी दिलीप राय समर्थकों के साथ हरपुर भलहा, टंडसपुर रुपौली, बथनाहा पूर्वी, पश्चिमी, सिंगरहिया, शाहपुर शीतलपट्टी, डायन छपड़ा का दौरा कर पंचायत प्रतिनिधियों से वोट देने की अपील की। मौके पर मनीष शुक्ला, पंकज कुमार सिंह, राज नारायण्एा राय, राज किशोर पासवान, संजय सिंह, योगेन्द्र मंडल, मनोज कुमार मंडल, अर्जुन मंडल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी