जदयू नेता का दूसरे दिन भी अनशन जारी

रीगा (सीतामढ़ी), संस : किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर जदयू नेता फकीरा प्रसाद का

By Edited By: Publish:Wed, 01 Apr 2015 12:23 AM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2015 12:23 AM (IST)
जदयू नेता का दूसरे दिन भी अनशन जारी

रीगा (सीतामढ़ी), संस : किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर जदयू नेता फकीरा प्रसाद का मंगलवार को दूसरे दिन भी स्थानीय किसान भवन के समीप अनिश्चित कालीन आमरण अनशन जारी रहा। अनशन के दूसरे दिन भी किसी प्रशासनिक अधिकारी व चिकित्सक ने श्री प्रसाद के स्वास्थ्य की जानकारी नहीं ली। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों की समस्याओं के निदान होने तक उनका अनशन जारी रहेगा। चाहे उनकी जान ही क्यों न चली जाए। उन्होंने बताया कि बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं होने से किसानों की हालत दयनीय बनी है। मिल प्रबंधन गन्ना किसानों का बकाया भुगतान नहीं कर रहा है। भुगतान की जगह मिल प्रबंधन द्वारा गन्ना किसानों को बैंकों से लिमिट कराकर ऋण लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। बताया कि वर्ष 2009 में सरकार द्वारा कृषि ऋण माफ किया गया था। किंतु इसका लाभ किसानों को नहीं मिल सका। उन्होंने किसानों का शीघ्र काउंटर से बकाया का भुगतान करने, स्थानीय खेल मैदान को मुक्त कर खिलाड़ियों व आम लोगों को सौंपने, चीनी मिल द्वारा जहरीला पानी नदी में गिराने से पूर्व जल संयंत्र लगाकर साफ करने की मांग की। जदयू नेता आफताब आलम, युवा अध्यक्ष अजीत पटेल, लक्ष्मी महतो, सरपंच गोविंद सिंह, उप मुखिया प्रीतम पासवान, श्री कृष्ण सिंह, मानक महतो, पवन कुमार, कुमार जगन्नाथ महतो व विभू सहनी भी समर्थन में अनशन स्थल पर बैठे थे।

chat bot
आपका साथी