बार्डर पर बढ़ी चौकसी

सोनबरसा (सीतामढ़ी), संस : गणतंत्र दिवस व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आगमन को लेकर भारत-नेपाल सी

By Edited By: Publish:Sun, 25 Jan 2015 01:06 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jan 2015 01:06 AM (IST)
बार्डर पर बढ़ी चौकसी

सोनबरसा (सीतामढ़ी), संस : गणतंत्र दिवस व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आगमन को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने चौकसी बढ़ा दी है। एसएसबी 51वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट जय गोपाल नाम शुद्रा ने खुद सर्च अभियान का मोर्चा संभाल रखा है। शनिवार को श्वान-दस्ता के साथ डिप्टी कमांडेंट श्री शुद्रा ने जवानों के साथ भारत-नेपाल सीमा से बाजार, हनुमान मंदिर व मलंगवा पथ में पीलर संख्या 325 के समीप सघन सर्च अभियान चलाया। नेपाल आने-जाने वाले बाइक सहित सभी वाहनों की श्वान-दस्ता के सहयोग से जांच की। वहीं सहायक कमांडेंट अमरजीत सिंह को बाइक की विशेष जांच करने का निर्देश दिया। श्री शुद्रा ने बताया कि अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देने के लिए अधिकांशत: बाइक का इस्तेमाल किया जाता है, इसको लेकर बाइक सवारों पर विशेष निगरानी रखने की जरूरत है। सर्च अभियान में एसएसबी के इंस्पेक्टर डीपी चंद्रा व एसआई मान सिंह के अलावा श्वान-दस्ता के रमेश कुमार व रविकांत पांडेय सहित डॉग जिम्मी व डोना शामिल थे।

chat bot
आपका साथी