एसएफसी गोदाम पर पोलदारों ने किया काम ठप

पुपरी (सीतामढ़ी), संवाद सहयोगी : एसएफसी गोदाम पर संवेदक द्वारा समय से पलदारी नहीं देने से नाराज पोल

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 08:01 PM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 08:01 PM (IST)
एसएफसी गोदाम पर पोलदारों ने किया काम ठप

पुपरी (सीतामढ़ी), संवाद सहयोगी : एसएफसी गोदाम पर संवेदक द्वारा समय से पलदारी नहीं देने से नाराज पोलदारों ने खाद्यान्न उठाव से इंकार कर दिया। गोदाम कर्मियों द्वारा काफी समझाने के बाद भी पलदार नाराज दिखे। इसके कारण खाद्यान्न उठाव घंटों बाधित रहा। जानकारी के अनुसार संवेदक द्वारा अक्सर पलदारी भुगतान में कोताही बरती जाती है। राशि भुगतान समय से नहीं होने पर पोलदारों ने काम काज ठप कर संवेदक के प्रति विरोध जताया। पलदारों के मूड को देख कई डीलरों का उठाव नहीं हो सका। बाद में सहायक गोदाम प्रबंधक विजय कुमार झा ने इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह को दी। अनुमंडल पदाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संवेदक को राशि भुगतान का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी