काली पूजा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बोखड़ा (सीतामढ़ी), संवाद सहयोगी : प्रखंड के पतनुक्का सामुदायिक भवन के पास श्रीराम काली पूजा समिति व ग

By Edited By: Publish:Sat, 25 Oct 2014 02:14 AM (IST) Updated:Sat, 25 Oct 2014 02:14 AM (IST)
काली पूजा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बोखड़ा (सीतामढ़ी), संवाद सहयोगी : प्रखंड के पतनुक्का सामुदायिक भवन के पास श्रीराम काली पूजा समिति व ग्रामीणों के सहयोग से सात दिवसीय मां महाकाली पूजा गुरुवार की मध्य रात्रि से शुरू किया गया। पूजा 28 अक्टूबर को संपन्न होगी। पूजा पंडाल के निकट मेला का आयोजन किया गया है। दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खेल तमाशा के अलावा रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। पूजा समिति के अध्यक्ष कुलदीप प्रसाद यादव ने बताया कि यहां वर्ष 1998 से मां महाकाली की पूजा की जा रही है। ऐसी मान्यता है कि मां महाकाली के पूजा के समय भक्त द्वारा मांगी गई मन्नत पूरी होती है। पूजा में हरि किशोर राय, मिथलेश कुमार, हुलास राम, जामुन राम, जय किशोर मंडल, भाग्य नारायण ठाकुर, मो. निजाम अंसारी, राजाराम पंडित समेत ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय है। वहीं नानपुर प्रखंड के चौपार खुर्द गांव स्थित पंचायत भवन के प्रांगण में ग्रामीणों के सहयोग से मां महाकाली की पूजा धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। पूजा 26 अक्टूबर को संपन्न होगा। यहां पूजा पंडालों में स्थापित मां काली भगवान गणेश, भोले शंकर, लक्ष्मी सरस्वती समेत अन्य देवी-देवताओं की भव्य प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बना है। यहां पहली बार हो रहे मां महाकाली की पूजा को लेकर दूर-दराज से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। पूजा समिति के अध्यक्ष विजय भारती, जितेंद्र कुमार, बसंत कुमार ने बताया कि पूजा के अवसर पर मेला का भी आयोजन किया गया है। पूजा में शत्रुध्न राय, मनोज कुमार, राम हृदय दास, पिंटू शर्मा, विनय कुमार आदि ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय है।

chat bot
आपका साथी