बथनाहा में फर्जी एसडीओ धराया

By Edited By: Publish:Tue, 19 Aug 2014 12:35 AM (IST) Updated:Tue, 19 Aug 2014 12:35 AM (IST)
बथनाहा में फर्जी एसडीओ धराया

बथनाहा (सीतामढ़ी), संस : फर्जी एसडीओ बन कर लोगों का दोहन करता एक युवक सोमवार को ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। बथनाहा थाना के योगिवाना स्थित मोबाइल दुकानों की जांच के दौरान शक होने पर दुकानदार द्वारा आई कार्ड दिखाने की बात कहने पर भाग रहे फर्जी एसडीओ को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान बोलेरो चालक भाग निकला। बोलेरो छुड़ाने पहुंचा मालिक को भी ग्रामीणों ने पकड़ लिया। फर्जी एसडीओ की पहचान भुतही निवासी संजय पूर्वे के रूप में की गई है। बथनाहा पुलिस ने संजय के पास से मोबाइल व नकद के अलावा दर्जनों लोगों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र बरामद किया है। सूचना के बाद पहुंचे डीएसपी सदर एमएन उपाध्याय के समक्ष पूछताछ में संजय ने स्वीकार किया है कि वह फर्जी अधिकारी बन कर इलाके में लोगों का दोहन करता था। एक सप्ताह पूर्व फर्जी डीपीओ बन कर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 84 का निरीक्षण किया था। जांच के क्रम में उसने सेविका अनिता रानी से 2 हजार 400 की ठगी भी की थी। डीएसपी सदर ने अनिता रानी को बुला कर संजय की पहचान कराई, तो उसने भी इसकी पुष्टि की। संजय ने नौकरी के नाम पर कई लोगों से दो से पांच-पांच हजार की ठगी करने की भी बात स्वीकारी। उसने बताया कि बोलेरो भाड़ा पर लेकर वह अधिकारी बन कर इलाके में घुम - घुम कर वसूली करता था। फर्जी एसडीओ बने संजय के पास से बरामद कागजात में राजेन्द्र महतो के पुत्र पप्पू कुमार, हरिश्चंद्र महासेठ के पुत्र राम उदेश कुमार महासेठ, मो. नौशाद के पुत्र मो. कालिद सेफुल्लाह व वासुदेव प्रसाद गुप्ता के पुत्र अविनाश कुमार समेत दर्जनों लोगों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र शामिल है। जानकारी के अनुसार सोमवार को योगिवाना बाजार के पास एक व्यक्ति बोलेरो नंबर बीआर 06 पीबी - 2370 से उतरा और हाथ में डायरी लिए एस कम्युनिकेशन नामक मोबाइल दुकान में घुस कर अपने को एसडीओ बता दुकानदार को धमकाते फर्जी मोबाइल सीम बेचने का आरोप लगाया। शाही अंदाज में मोबाइल दुकान का निरीक्षण करने लगा। करीब दस मिनट तक जांच करने के बाद वह पास के एमएस मोबाइल नामक दुकान में पहुंचा और खुद को एसडीओ बताते हुए दुकानदार से पूछताछ करने लगा। दुकानदार रामू कुमार को शक हुआ। रामू ने उक्त अधिकारी से आई कार्ड दिखाने को कहा। इस पर फर्जी एसडीओ हड़बड़ा कर भागने की कोशिश की। लेकिन आस-पास के लोगों ने खदेड़ कर उसे दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी। इधर, संजय को ग्रामीणों द्वारा खदेड़ते देख बोलेरो चालक राम विश्वास भाग निकला और इसकी सूचना बोलेरो मालिक भुतही निवासी दिनेश प्रसाद को दी। सूचना पाकर बोलेरो छुड़ाने के लिए दिनेश जैसे ही योगिवाना पहुंचे, ग्रामीणों ने उन्हें भी दबोच पुलिस के हवाले कर दिया। समाचार प्रेषण तक संजय से पूछताछ जारी है। बोलेरो मालिक दिनेश प्रसाद पुलिस हिरासत में है। पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है।

chat bot
आपका साथी