उलझता जा रहा मवि उर्दू का मामला

By Edited By: Publish:Wed, 13 Aug 2014 05:24 PM (IST) Updated:Wed, 13 Aug 2014 05:24 PM (IST)
उलझता जा रहा मवि उर्दू का मामला

-कई अधिकारी कर चुके अनियमितता की जांच

जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी : राजोपट्टी मध्य विद्यालय उर्दू बालक में अनियमितता का मामला उलझता जा रहा है। जांच अधिकारियों द्वारा लगातार स्कूल के मामले की जांच की जा रही है, लेकिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। बीईओ रुन्नीसैदपुर द्वारा अभी जांच की कार्रवाई पूरी भी नहीं हुई थी, कि मंगलवार को दो जांच अधिक ारी स्कूल पहुंचे और शिकायत के आलोक में जांच शुरू की। युवा कांग्रेस अध्यक्ष की शिकायत पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डा. रामगोपाल ने स्कूल की जांच की। जांच में पाया गया कि वरीय के रहते कनीय शिक्षक को प्रधानाध्यापक का प्रभार मिला है। पूछे जाने पर स्कूल में उपस्थित सभी चार वरीय शिक्षकों ने प्रधानाध्यापक का प्रभार लेने से इन्कार कर दिया। वहीं छात्रवृत्ति व पोशाक राशि के वितरण का अभिलेख बीईओ रुन्नीसैदपुर के पास होने से समुचित जांच नहीं हो सकी। स्कूल भवन निर्माण संबंधी अनियमितता की शिकायत पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अजय कुमार चौबे भी स्कूल में जांच करने पहुंचे। एमडीएम का संचालन बंद पाया गया। भवन निर्माण में अनियमितता को लेकर स्थानीय लोगों व उपस्थित शिक्षकों से पूछताछ की गई। पदाधिकारियों ने जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारी को सौंपने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी