चुनाव: पंचायतों में गूंजे मतदाता जागरुकता के स्वर

By Edited By: Publish:Mon, 14 Apr 2014 05:14 PM (IST) Updated:Mon, 14 Apr 2014 05:14 PM (IST)
चुनाव: पंचायतों में गूंजे मतदाता जागरुकता के स्वर

डुमरा (सीतामढ़ी), संवाद सहयोगी : लोक सभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के लिए पंचायतों में मतदाता जागरुकता के स्वर गूंजने लगे है। पंचायत लोक शिक्षा समिति विशनुपर के तत्वावधान में मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। इसके पूर्व कृष्ण मोहन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मतदाताओं को जागरुक बनाने का संकल्प लिया गया। मौके पर आशा, आंगनबाड़ी सेविका, शिक्षक आदि मौजूद थे। इधर मध्य विद्यालय मेथौरा लोक शिक्षा समिति में अनिल कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें मतदाताओं को जागरुक बनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर रामप्रीत राम, सेविका आदि मौजूद थी। उधर मध्य विद्यालय बेरवास से जागरुकता रैली निकाली गई। रैली में रुबी कुमारी, रुखसार खातून, शिवशंकर प्रसाद, रामबाबू चौधरी, सुरेन्द्र प्रसाद, सुमन कुमार, शाहिन आदित्य, गुड्डू कुमार, इंद्रजीत चौध्रीर, राम विलास चौधरी, असफाक अंसारी, मुमताज आलम, सुनीता गौड़ी, किरण कुमारी, नुरुल होदा, रेणु कुमारी आदि शामिल थीं। इधर मध्य विद्यालय बरियारपुर व प्रावि लपटी टोला से सुनीता कुमारी के नेतृत्व में मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। वहीं पंचायत लोक शिक्षा समिति मेहसौल पश्चिमी में रामपुकार ठाकुर की अध्यक्षता में मतदाताओं के साथ बैठक हुई। जिसमें मतदाता जागरुकता अभियान की समीक्षा की गई। मौके पर ऋतु कुमारी, उपेन्द्र बैठा, शोभा कुमारी, संगीता कुमारी, किरण कुमारी, मीना देवी, गणेश प्रसाद, लालबाबू सिंह, माला कुमारी, राम दुलार राय आदि मौजूद थे। उधर पंचायत लोक शिक्षा समिति मिर्जापुर में सरपंच फातमा खातून की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग के बारे में बताया गया। रैली में अरुण कुमार, रीता देवी, लक्ष्मण बैठा, नेक मोहम्मद मंसूर, जागेश्वर बैठा, नगीना देवी, सबीला खातून आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी