शांति समिति की बैठक में शराब बिक्री व बिजली आर्पूति की जर्जर स्थिति के मुद्दे रहे हावी

शेखपुरा। शनिवार को आयोजित जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक में शराब और बिजली आपूर्ति से संबंधित मुद्दे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Oct 2018 04:25 PM (IST) Updated:Sat, 06 Oct 2018 04:25 PM (IST)
शांति समिति की बैठक में शराब बिक्री व बिजली आर्पूति की जर्जर स्थिति के मुद्दे रहे हावी
शांति समिति की बैठक में शराब बिक्री व बिजली आर्पूति की जर्जर स्थिति के मुद्दे रहे हावी

शेखपुरा। शनिवार को आयोजित जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक में शराब और बिजली आपूर्ति से संबंधित मुद्दे छाये रहे। यह बैठक जिला प्रशासन ने शांतिपूर्वक दशहरा पूजा सम्पन्न कराने के उद्देश्य से बुलाई थी। शेखपुरा के टाउन हाल में आयोजित बैठक में लोगों ने डीएम और एसपी के समक्ष ही जिले में बड़े पैमाने पर शराब के धंधे का मामला उठाया तथा बिजली के तार-खंभों की जर्जर स्थिति को लेकर भी बात रखी। बैठक में जिला प्रशासन के सभी वरीय अधिकारियों के साथ सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं विभिन्न इलाकों के गणमान्य लोग भी बुलाए गए थे। शांतिपूर्वक ढंग से दशहरा पूजा संपन्न कराने के लिए बुलाई गई इस बैठक में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र से आये प्रतिनिधियों ने यह बात उठाई कि जिले में बड़े पैमाने पर शराब का धंधा हो रहा है। बेबाकी से अपनी बात रखते हुए लोगों ने कहा कि शराब के इस खेल में पुलिस और उत्पाद विभाग के हाथ भी गंदे हैं। राजद के वरिष्ठ नेता पहलवान लट्टू यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शराब के इस धंधे की वजह से बहु-बेटियों की इज्जत के साथ कानून-व्यवस्था पर भी संकट खड़े हो रहे है। कहा कि पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती। शेखपुरा नप के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनंदन प्रसाद ने शहर के जमालपुर में शराब के धंधे को लेकर शुरू हुए वर्चस्व की लड़ाई की तरफ जिला प्रशासन का ध्यान खींचा। बैठक में अधिसंख्य लोगों द्वारा शराब का मामला उठाये जाने पर अपर एडीएम जवाहर लाल सिन्हा ने उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार को शराब के कारोबार के खिलाफ अभियान तेज करने के निर्देश दिए। लोगों ने कतरा चौक से वुधौली चौक तक मेले में बाइक के परिचालन पर रोक लगाने की मांग रखी। इसी रूट पर बिजली के लगाए जा रहे तार की ऊंचाई बढ़ाने की जरुरत बताई गई। बैठक में लोगों ने पेयजल की समस्या को भी प्रमुख से उठाया। डीएम ने कहा- जो जिम्मेवारी हमारी, वही जवाबदेही आपकी: शनिवार को शांति समिति की बैठक में डीएम योगेंद्र ¨सह ने लोगों को उनकी जवाबदेही का आभास दिलाते हुए कहा कि आपके सहयोग के बिना हमारा कोई प्रयास सफल नहीं हो सकता है। कहा कि शांति और सौहार्द के लिए जो जिम्मेवारी प्रशासन की है वही जवाबदेही हर जिम्मेवार नागरिक की भी है। संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि दशहरा महिला सशक्तिकरण का पर्व है तथा यह पर्व आपसी क्लेश को ़खत्म करने का है। जिले में जिस तरह से आम जनता के सहयोग से मुहर्रम को शांतिपूर्वक मनाया गया, उसी शांति और सौहार्द के साथ दशहरा सम्पन्न कराएं। डीएम ने कहा कि शेखपुरा यूं भी काफी शांत और सौहार्द वाला जिला है। निरोधात्मक कार्रवाई को लेकर डीएम ने कहा कि ऐसे अवसरों पर प्रशासन शौक से किसी के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई नहीं करता है। अशांति की आशंका पर होने पर ऐसा करना पड़ता है। मनचलों की गर्दन मरोड़ने को तैनात होगी महिला जवान : दशहरा पूजा को लेकर विधि-व्यवस्था के लिए पुलिस ने अपनी तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसको लेकर शनिवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में एसपी दयाशंकर के बताया कि मेले में लड़कियों और महिलाओं के प्रति बुरी नजर रखने वाले मनचलों को काबू करने के लिए सख्त प्रबंध किए गए हैं। कहा कि मनचलों को नियंत्रित करने के लिए पंडालों के पास महिला पुलिस को तैनात किया जायेगा। दशहरा पूजा को लेकर पंडाल निर्माण से लेकर प्रतिमा विसर्जन तक के लिए पुलिस ने सुरक्षा का ब्लू ¨प्रट तैयार किया है। पूजा समितियों को पंडालों में श्रद्धालुओं की संभावित संख्या से लेकर विसर्जन के रूट और विसर्जन के स्थान की भी जानकारी एक फॉरमेट में देनी होगी ताकि उसी के अनुरूप पुलिस वहां सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करा सके।

पूजा पंडालों के वास्ते जरुरी दिशा-निर्देश:

- व्यक्ति नहीं समूह के नाम से लेना होगा लाइलेंस

-पंडालों में बिजली का वैध कनेक्शन लेना होगा

-पंडाल की जमीन की प्रकृति के बारे में जानकारी देनी होगी

-पंडालों में अग्निशमन की व्यवस्था करनी होगी

-पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने होंगे

-जरूरी फोन व मोबाइल नंबर प्रदर्शित करने होंगे

7-पूजा समितियों को वोलेंटियर रखना होगा

8- डीजे और तेज आवाज के लाउडस्पीकर पर रोक रहेगी

chat bot
आपका साथी