सीपीआइ जिला के गांवों में आयोजित करेगी किसान पंचायत

जिला के किसानों की समस्या को लेकर सीपीआई गांव से लेकर जिला तक आंदोलन खड़ा करेगी। इसके लिए बुधवार को शेखपुरा में पार्टी की जिला परिषद् तथा पार्टी से जुड़े संगठन खेत मजदूर यूनियन की बैठक में रणनीति तैयार की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 10:33 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 10:33 PM (IST)
सीपीआइ जिला के गांवों में आयोजित करेगी किसान पंचायत
सीपीआइ जिला के गांवों में आयोजित करेगी किसान पंचायत

जा सं, शेखपुरा

जिले के किसानों की समस्या को लेकर सीपीआई गांव से लेकर जिला तक आंदोलन खड़ा करेगी। इसके लिए बुधवार को शेखपुरा में पार्टी की जिला परिषद् तथा पार्टी से जुड़े संगठन खेत मजदूर यूनियन की बैठक में रणनीति तैयार की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी नेता सीताराम मांझी ने की। बैठक में पार्टी के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे के साथ पार्टी के राज्य नेता र¨वद्र नाथ राय, इऱफान अहमद फातिमी, कृष्णनंदन यादव, प्रमोद शर्मा, रौशन, राजेंद्र प्रसाद ¨सहा सहित पार्टी जिला परिषद् के अन्य सदस्य भी शामिल हुए। बैठक में केंद्रीय बजट में किसानों की मदद के लिए किये गए प्रावधानों के प्रस्ताव पर पार्टी नेताओं ने कहा कि मात्र लॉलीपॉप है। पार्टी नेता प्रभात पांडे ने बताया कि सरकार ने दो हेक्टेयर तक के किसानों के लिए साल में छ: हजार रुपये की सहायता की घोषणा की है यह काफी कम है। पांडे ने कहा की देश में लाखों किसान ऐसे भी हैं, जिनके पास के एक इंच भी खेत नहीं हैं और कई पीढि़यों से बटाईदारी खेती कर रहे हैं। ऐसे किसानों को भी सहायता मिलनी चाहिये। पांडे ने बताया कि जिला में किसानों की समस्या को लेकर मार्च महीने से गांवों में पार्टी किसान पंचायत कार्यक्रम शुरू करेगी। बैठक में जिला में राशन-किरासन के वितरण में नेताओं ने भारी घपले का आरोप लगाया। इस कथित घपले के खिलाफ हल्ला बोल आंदोलन के तहत पार्टी 26 ़फरवरी को शेखपुरा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेगी।

chat bot
आपका साथी