बेहोश रेल यात्री को शेखपुरा स्टेशन पर जीआरपी ने उतारा

शेखपुरा । गुरुवार को शेखपुरा स्टेशन पर एक बेहोश रेल यात्री को ट्रेन से उतारकर इलाज के लिए अस्पता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Aug 2018 05:37 PM (IST) Updated:Thu, 16 Aug 2018 05:37 PM (IST)
बेहोश रेल यात्री को शेखपुरा स्टेशन पर जीआरपी ने उतारा
बेहोश रेल यात्री को शेखपुरा स्टेशन पर जीआरपी ने उतारा

शेखपुरा । गुरुवार को शेखपुरा स्टेशन पर एक बेहोश रेल यात्री को ट्रेन से उतारकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार लिखे जाने तक इस रेल यात्री को न तो होश आया है और न ही उसकी पहचान हो पाई है। जीआरपी ने बताया कि गुरुवार की दोपहर गया से जमालपुर जा रही रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन से इस बेहोश यात्री को उतारा गया। आशंका जताई जा रही है कि इस रेल यात्री को नशाखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बनाकर इसका समूचा समान लूट लिया। बताया गया कि गुरुवार की दोपहर डाउन रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन शेखपुरा स्टेशन पर रुकी तो ट्रेन के किसी यात्री ने शेखपुरा में तैनात जीआरपी को सूचना दी की ट्रेन के एक डिब्बे में एक अज्ञात यात्री बेहोश पड़ा है। इस सूचना पर संज्ञान लेते हुए जीआरपी ने तुरंत इस बेहोश यात्री को ट्रेन से उतारा तथा इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। यहां बताना जरुरी है कि क्यूल-गया रेलखंड पर इस तरह की घटना रेल यात्रियों में बराबर घटती रहती है। नशाखुरानी गिरोह इस रूट पर अपना सबसे साफ्ट टारगेट मानता है। हालांकि नशाखुरानी गिरोह से रेल यात्रियों को सतर्क और सावधान करने के लिए जीआरपी के साथ-साथ आरपीएफ भी बराबर जागरूकता अभियान चलाती रहती है।

chat bot
आपका साथी