तंबाकू सेवन से देश में हर साल 19 लाख लोगों की मौत

तंबाकू के सेवन से होने वाली विभिन्न तरह की बीमारियों का शिकार होकर देश में हर साल 19 लाख लोगों की मौत ही रही है। तंबाकू सेवन से हर साल समूची दुनियां में होने वाली मौत का यह एक तिहाई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 08:05 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 08:05 PM (IST)
तंबाकू सेवन से देश में हर साल 19 लाख लोगों की मौत
तंबाकू सेवन से देश में हर साल 19 लाख लोगों की मौत

शेखपुरा । तंबाकू के सेवन से होने वाली विभिन्न तरह की बीमारियों का शिकार होकर देश में हर साल 19 लाख लोगों की मौत ही रही है। तंबाकू सेवन से हर साल समूची दुनियां में होने वाली मौत का यह एक तिहाई है। तंबाकू जनित बीमारियों से समूची दुनियां में हर साल 54 लाख लोग मौत के शिकार हो रहे हैं। यह बात मंगलवार को शेखपुरा में तंबाकू नियंत्रण को आयोजित जिला स्तरीय बैठक में डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताई। मंगलवार को यह बैठक डीडीसी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला में कोटपा यानी तंबाकू नियंत्रण कानून को सख्ती के साथ लागू करने पर राय-विचार किया गया। बैठक में अधिकारियों को कोटपा कानून के विभिन्न प्रावधानों की भी जानकारी दी गई। इसमें 18 साल से कम आयु के किशोर द्वारा तंबाकू जनित सामग्री की बिक्री नहीं करने, स्कूल-कालेज के आस-पास तंबाकू जनित सामग्री की बिक्री नहीं करने आदि नियमों की जानकारी दी गई 7बैठक में डॉ वीरेंद्र ने तंबाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गुटका भी बीड़ी तथा सिगरेट के समान नुकसान वाला है। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ कुमार ने कहा कि तंबाकू के सेवन से सबसे पहले फेफड़ा संक्रमित होता है। फेफड़े के माध्यम से यह समूचे शरीर को नुकसान पहुंचाता है। देश में तंबाकू के बढ़ते कुप्रभाव के बारे में डॉ कुमार ने बताया कि देश में जितने लोगों की मौत हो रही है उसमें से 90 प्रतिशत मौत का कारण किसी न किसी प्रकार से तंबाकू या तंबाकू जनित सामग्री के उपयोग से होने वाली बीमारी है। उन्होंने बताया कि तंबाकू में पाया जाने वाला रसायन निकोटिन इसको सेवन करने वालों को इसका आदि बना देता है।

chat bot
आपका साथी