दशहरा पूजा को लेकर सुरक्षा सख्त, एक हजार पुलिसकर्मी तैनात

शेखपुरा। मंगलवार से शुरू हुए मेले को लेकर जिला प्रशासन ने समूचे जिले में सुरक्षा की सख्त व्यवस्था की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 05:37 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 05:37 PM (IST)
दशहरा पूजा को लेकर सुरक्षा सख्त, एक हजार पुलिसकर्मी तैनात
दशहरा पूजा को लेकर सुरक्षा सख्त, एक हजार पुलिसकर्मी तैनात

शेखपुरा। मंगलवार से शुरू हुए मेले को लेकर जिला प्रशासन ने समूचे जिले में सुरक्षा की सख्त व्यवस्था की है। यह सुरक्षा व्यवस्था प्रतिमा विसर्जन तक जारी रहेगी। दशहरा की सुरक्षा व्यवस्था में जिले भर में एक हजार पुलिसकर्मी व 125 मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इसमें एक महिला बटालियन भी है। चुनाव की तर्ज पर की गई सुरक्षा व्यवस्था में चौकीदार और होमगार्ड से लेकर डीएपी व बीएमपी के जवानों को भी लगाया गया है। जिला के 103 चिन्हित तथा संवेदनशील स्थलों पर पुलिस की राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में नियमित पुलिस गश्त की भी व्यवस्था गई है। इस संबंध में एसपी दयाशंकर ने बताया कि मेले में गड़बड़ी करने वालों को तुरंत दबोचा जाएगा। एसपी ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस की तैनाती के साथ भीड़भाड़ वाले स्थलों पर सीसीटीवी भी लगाए गए हैं। वहीं, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए जिले में 33 स्थानों पर पुलिस का चेकपोस्ट भी बनाया गया है। भीड़भाड़ वाले मेला स्थलों और पूजा पंडालों में महिला जवान के साथ सादे कपड़े में पुलिस को भी तैनात किया गया है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूजा समितियों को भी अपने वोलेंटियर रखने के निर्देश दिए गए हैं। विशेष स्थिति से निबटने के लिए पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है। किे के 103 स्थानों पर मजिस्ट्रेट की स्थायी तैनाती की गई है। वहीं, अन्य 22 मजिस्ट्रेट कंट्रोल रूम के साथ गश्त पर रहेंगे।

chat bot
आपका साथी