सेक्टर मजिस्ट्रेटों के मूवमेंट पर नजर रखेगा चुनाव आयोग

इस बार के चुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेटों के मूवमेंट पर चुनाव आयोग खास तरीके से नजर रखेगा। इसको लेकर चुनाव आयोग ने एक खास किस्म का एप डेवलप किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 08:01 PM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 08:01 PM (IST)
सेक्टर मजिस्ट्रेटों के मूवमेंट पर नजर रखेगा चुनाव आयोग
सेक्टर मजिस्ट्रेटों के मूवमेंट पर नजर रखेगा चुनाव आयोग

शेखपुरा । इस बार के चुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेटों के मूवमेंट पर चुनाव आयोग खास तरीके से नजर रखेगा। इसको लेकर चुनाव आयोग ने एक खास किस्म का एप डेवलप किया है। इसी को लेकर शनिवार को चुनाव आयोग ने डीएम, एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग मीटिग करके इस व्यवस्था को लागू करने पर विचार-विमर्श किया। शेखपुरा के एनआइसी में हुई वीडियो कांफ्रेंसिग में मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त पंकज पाल तथा शेखपुरा की डीएम इनायत खान ऐ एसपी दया शंकर भी शामिल हुए। उधर से राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस बाबत जानकारी देते हुए डीएम इनायत खान ने बताया कि चुनाव को लेकर तैनात किये गये सेक्टर मजिस्ट्रेटों की गतिविधियां और उनके मूवमेंट पर इस बार चुनाव आयोग खास तरह का इंतजाम किया है। इस बार चुनाव आयोग एक खास तरह के एप में माध्यम से सेक्टर मजिस्ट्रेटों के हर मूवमेंट पर अपनी नजर रखेगा। यह इस बात को लेकर किया गया है कि वास्तव में सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी जवाबदेही के प्रति कितने समर्पित हैं। डीएम ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा विकसित यह विशेष तरह का एप अगले कल से डाउनलोड करना शुरू कर दिया जायेगा। इस माध्यम से इस बात पर नजर रखी जायेगी कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने सेक्टर में मूवमेंट कर रहे हैं या नहीं। डीएम ने बताया कि जिला में 11 अप्रैल को होने वाले लोक सभा चुनाव के लिए बड़ी संख्या में सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। ये सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में नियमित रूप से मूवमेंट करके मतदाताओं से सीधा संपर्क स्थापित करेंगे। भयमुक्त मतदान के लिए सभी तरह के आवश्यक कार्यवाही करेंगे।  

chat bot
आपका साथी